[]
Home » News » National News » हापुड़(UP) क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया (खिचरा) यूपीएसआईडीसी में हुआ बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री में 08 लोगो की हुई दर्दनाक मौत
हापुड़(UP) क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया (खिचरा) यूपीएसआईडीसी में हुआ बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री में 08 लोगो की हुई दर्दनाक मौत

हापुड़(UP) क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया (खिचरा) यूपीएसआईडीसी में हुआ बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री में 08 लोगो की हुई दर्दनाक मौत

हापुड़ में एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 8 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई है।

जबकि दर्जनभर से अधिक मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है। मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग बॉयलर फटने से लग गई. फैक्ट्री में कई कर्मचारी आग में फंस गए.

घटना धौलाना थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी की है. इस हादसे पर सीएम योगी ने गहरा शोक जताया है. साथ ही अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर घायलों को समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी के आदेश के बाद मेरठ आईजी प्रवीण कुमार और हापुड़ डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. जानकारी के अनुसार, अब तक 20 से ज्‍यादा लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बातई जा रही है. दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाई गई.

READ ALSO  Muslims organizations should not interfere in Gayanwapi masjid case:Maulana Mehmood Madani

बताया जा रहा है कि आग बुझाने का काम शुरू होने से पहले ही अंदर फंसे आठ मजदूरों की जिन्दा जलकर मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा बुरी तरह झुलस गए। भीषण आग को बुझाने के लिए आसपास के जिलों से भी कई दमकल वाहनों को मौके पर बुलाना पड़ा।

तीन बजे जैसे ही भीषण विस्फोट हुआ तो पांच किमी तक लोग सहम गए। पास ही स्थित तीन फैक्ट्रियां भी क्षतिग्रास्त हो गईं, जबकि इस फैक्ट्री की टीन की छत, दीवर तथा मशीन भी उड़ गईं। शाम को सात बजे प्रशासन ड्रोन कैमरे से पास स्थित फैक्ट्रियों की छतों का जायजा लिया।फोरेसिंक टीम घटनास्थल से जांच के लिए नमूने लिए हैं। विस्फोट होने के कारणों को अन्य प्वाइंट पर जांच कराई जा रही है। आईजी ने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

READ ALSO  Over 21.80 crore vaccine doses given to States and UTs by Centre so far

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हापुड़ में हुई घटना पर शोक प्रकट करते हुए राज्य सरकार को पीड़ितों की सहायता में लगे होने का दावा किया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर घटना पर शोक संवेदना जताई।

भीषध गरमी की वजह से काफ़ी जग आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं।

सही जानकारी न होने के कारण समाचार नहीं लगाया गया था , आज जबकि खबर को प्रमाणित कर दिया गया है तो टाइम्स ऑफ़ पीडिया इस समाचार को लगा रहा है।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

19 − 3 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)