UP Election : अनुराग ठाकुर ने आज़म खान -नाहिद और मुख्तार अंसारी का जिक्र कर ,सपा को बताया अपराधियों की पार्टी
एक तरफ, अनुराग ठाकुर ने आजम-मुख्तार और नाहिद हसन के बहाने सपा पर निशाना साधा, तो दूसरी तरफ उन्होंने दावा किया कि भाजपा 300 सीटों से अधिक पर चुनाव जीतकर सत्ता में वापस आएगी,यूजर्स ने अनुराग को दिल्ली में दिए बयान की याद दिलाई
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान 10 मार्च को संपन्न हुआ , इक्का दुक्का घटना को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण रहा । पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर 60.17 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि , अन्य चरणों में होने वाले मतदान से पहले चुनाव प्रचार जारी है। इसी बीच बनारस पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नाहिद हसन, आजम खान और मुख्तार अंसारी का जिक्र किया और सपा पर निशाना साधने की कोशिश की। अनुराग ठाकुर के इस बयान पर सोशल मीडिया पर मुख्तलिफ प्रतिक्रियाएं आने लगी है ।
ठाकुर ने कहा, “आजम खान से लेकर नाहिद हसन और मुख्तार अंसारी तक को समाजवादी पार्टी ने या तो टिकट दिया है या फिर बड़े अपराधियों का सपोर्ट किया है। सपा ने इन लोगों को टिकट दिया और जहां ये खुद नहीं दे पाएं, वहां अपने सहयोगी दलों से ऐसे लोगों को टिकट दिलवाया है ।” अनुराग ठाकुर के इस बयान पर एक यूजर (@vikrantaa) ने लिखा, “आपने ही तो नारा दिया था, ठेका शायद आपके पास है गद्दारों को मारने का, है ना?”
दुसरे एक और यूजर (@WasiHadi2) ने प्रतिक्रिया दी और कहा, “अजय मिश्रा टेनी, योगी, अनुराग ठाकुर, केशव मौर्य, संगीत सोम और भी बहुत लोग हैं, इनकी हिस्ट्री देखो, शायद इनसे बड़ा कोई दूसरा हो ।” इसी तरह एक यूजर (@Valiant_social) ने कहा, “माफियाओं का समर्थन करने वाले ये बोल रहे हैं?”
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “कैराना में वोटिंग बीजेपी की जीत का आश्वासन देती है। अगले चरण में पश्चिम से पूर्व तक यह लहर और मजबूत होगी।” उन्होंने कहा 1 हज़ार करोड़ रुपये की लागत से बाजारों में पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। 3 और महिला पुलिस बटालियन बनाई जाएंगी, महिला सुरक्षा के लिए 3000 पिंक पुलिस स्टेशन बनाएंगे।” अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि भाजपा 300 सीटों से अधिक पर चुनाव जीतकर सत्ता में वापस आएगी।
ज्ञात रहे यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग संपन्न हुई, जिसमें शाम 6 बजे तक 60.17 प्रतिशत मतदान हुआ। शामली में शाम 6 बजे तक सबसे अधिक 69.42 फीसदी मतदान हुआ।बीजेपी भले अपने आंकड़ों को पार्टी के हक़ में बता रही हो किन्तु ज़्यादातर Exit POll में बीजेपी को पिछड़ता हुआ दिखाया जा रहा है , जबकि अंतिम फैसले केलिए 10 मार्च का इंतज़ार करना होगा
Please follow and like us: