83 दिनों के बाद ढह गया यूक्रेन का मारियुपोल, सैनिकों ने किया रूसी फौज के सामने सरेंडर.
रूस की शक्तिशाली सेनाओं से 83 दिनों तक टक्कर लेने के बाद आखिरकार मारियुपोल शहर यूक्रेन के हाथ से निकल गया.
इस शहर के स्टील प्लांट की सुरंगों में रहकर हमले कर रहे यूक्रेनी सैनिकों ने रूसी फौज के सामने सरेंडर कर दिया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर रूसी सेना ने अपने ठिकाने पर भेज दिया है.
मारियुपोल की जीत के साथ ही रूस को अपने कब्जे वाले इलाके क्रीमिया को जमीनी मार्ग से जोड़ने का सुरक्षित ठिकाना भी मिल गया है.लगभग तीन महीने से चल रहे युद्ध में यूक्रेन ने दक्षिण का एक किला गंवा दिया है.
रूसी हमलों से खंडहर में बदल चुके मारियुपोल में यूक्रेन की आखिरी टुकड़ी ने भी सरेंडर कर दिया है. इनमें बड़ी संख्या में जख्मी सैनिक भी हैं जिन्हें मारियुपोल से निकालकर रूस के समर्थन वाले अलगाववादियों के इलाके में ले जाया गया है.
मारियुपोल पर जीत के बाद अब रूसी सेना के पास अजोव सागर से लेकर खारकीव तक का एक बड़ा इलाका कब्जे में है और उसका लैंड कॉरिडोर वाला सपना पूरा होता दिख रहा है.