रूस-यूक्रेन मुद्दा : खार्कीव को रूस के क़ब्ज़े से आज़ाद कराया गया
यूक्रेन ने दावा किया है , खार्किव पर हमारा नियंत्रण हो गया
यूक्रेनी अफसरान ने बताया कि रूसी सैनिकों के साथ भारी लड़ाई के बाद यूक्रेन के बड़े शहर खार्किव पर यूक्रेनियन आर्मी ने फिर से अपना नियंतरण कर लिया है.
रूस के साथ वार्ता के लिए जेलेंस्की ने कुछ जगहों के नाम सुझाए :यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बेलारूस की मध्यस्ता को क़ुबूल करते हुए अपनी तरफ से कुछ जगहों के नाम सुझाये और बेलारूस में वार्ता से साफ़ इंकार कर दिया . उन्होंने कहा हम रूस के साथ शांतिवार्ता के लिए तैयार हैं किन्तु वार्ता कहाँ होगी इसके लिए हम आपको जगह बताएँगे . जेलेंस्की ने कहा कि वे तुर्की, पोलैंड, हंगरी, स्लोवाकिया ,अज़रबैजान में से किसी भी जगह बातचीत के लिए तैयार हैं.
बेलारूस के सदर Alexendar Lukashanku ने यूक्रेन की सरकार से रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल होने का प्रस्ताव रखा है . रूस की नोवोस्ती न्यूज एजेंसी ने यह खबर प्रकाशित की है.
राष्ट्रपति जेलेंस्की की टिप्पणी रूस के यह कहने के बाद आई है कि उसका प्रतिनिधिमंडल बेलारूस के गोमेल शहर में यूक्रेनी अधिकारियों से मिलने के लिए तैयार है.
यूक्रेन की सरकार ने बताया कि रूस की सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में गैस पाइपलाइन को उड़ा दिया है. ब्रिटेनहवाले से खबर आई है कि यूक्रेन की स्थिति के बारे में अपने ही लोगों से डिटेल्स छिपाने के प्रयास में रूसी बलों ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया है.