[t4b-ticker]
[]
Home » SELECT LANGUAGE » HINDI » गणतंत्र दिवस पर तिब्बी कांग्रेस का फ्री यूनानी मेडिकल कैंप
गणतंत्र दिवस पर तिब्बी कांग्रेस का फ्री यूनानी मेडिकल कैंप

गणतंत्र दिवस पर तिब्बी कांग्रेस का फ्री यूनानी मेडिकल कैंप

(प्रेस रिलीज)

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिब्बी कांग्रेस का 143वां फ्री यूनानी मेडिकल कैंप लगाया गया

प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने तिब्बी कांग्रेस के पदाधिकारियों और सदस्यों की सेवाओं की तारीफ की

नई दिल्ली:// 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की ओर से बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र, कबीर नगर, नई दिल्ली में 143वां फ्री यूनानी मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट प्रो. मुश्ताक अहमद ने किया।

उन्होंने कहा कि सितम्बर 2020 में, “यूनानी उपचार – जनता के द्वार, मिशन-2025” की शुरुआत मोहम्मद इमरान कन्नौजी और शेख अशफाक अहमद की सरबराही में पहले फ्री यूनानी मेडिकल कैंप (लोनी, गाजियाबाद में) से हुई थी।

इस मिशन के अन्तर्गत हमने तय किया था कि पाँच साल में दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में 100 बड़े कैंप लगाए जाएँगे। उस समय हमें बहुत मुश्किल लग रहा था लेकिन कुदरत ने हमारा साथ दिया और ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की टीम, खासकर दिल्ली स्टेट ने बडी लगन और निष्ठा से मिशन-2025 का टारगेट दिसंबर 2024 में ही पूरा कर लिया और हकीम आफताब आलम (दिवंगत) और युवा नेता अलीम अंसारी ने 100वें कैंप को एतिहासिक बनाने में अहम भूमिका निभाई।

READ ALSO  आशूरा के मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिया संदेश.

प्रो. मुश्ताक ने आगे कहा कि इस सिलसिले का जारी रहना हम सभी के लिए खुशी की बात है और यह दिखाता है कि लोगों में सेवा की भावना है। उन्होंने यह भी कहा कि 100 फ्री यूनानी मेडिकल कैंप के आयोजन में डॉ. शम्सुल-आफाक साहब (पूर्व जॉइंट एडवाइजर यूनानी, भारत सरकार) के नेतृत्व में दो कैंप और डॉ. मोहम्मद ताहिर साहब (पूर्व एडवाइजर यूनानी, भारत सरकार) के नेतृत्व में एक कैंप लक्ष्मी नगर, नई दिल्ली में शामिल है। हम उनके भी विशेष रुप से आभारी हैं।

कबीरनगर (दिल्ली) में आयोजित 143वें कैंप को सफल बनाने में डॉ. सैयद अहमद खान, डॉ. शकील अहमद मेरठी, डॉ. जकीउद्दीन, डॉ. गयासुद्दीन सिद्दीकी, डॉ. अल्ताफ अहमद, डॉ. फहीम मलिक, डॉ. शकील अहमद हापुडी, डॉ. शाहिद खान, डॉ. सैयद मंसूर जमाल काजमी, डॉ. आलम कुरैशी, डॉ. परवेज आलम, हकीम मोहम्मद मुर्तजा देहलवी, इसरार अहमद उज्जैनी, मोहम्मद इमरान कन्नौजी और मोहम्मद अजीम स्काई वगैरह के नाम खास हैं।

READ ALSO  वोट पर चोट बर्दाश्त नहीं: डॉ उदितराज

इस कैंप से बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ अर्जित किया। कैम्प में यकृत, पेट की बीमारियां, जोड़ों का दर्द, स्किन की बीमारियां, आम कमजोरी, सर्दी, बुखार और खांसी वगैरह से परेशान मरीजों की संख्या ज्यादा थी।

सभी लाभार्थियों को जांच के बाद फ्री दवाएं दी गईं। कैम्प के संयोजक डॉ. महमूद आलम ने सभी वॉलंटियर्स का शुक्रिया अदा किया, विशेष रुप से राष्ट्रीय अध्यक्ष, ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस प्रोफेसर मुशताक अहमद का शुक्रिया अदा किया।

(मोहम्मद इमरान कन्नौजी)
प्रेस सेक्रेटरी, ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस, नई दिल्ली

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

eighteen + 8 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)