दिल्ली के पड़ोसी उत्तर प्रदेश के नोएडा के चार स्कूलों के 23 स्कूली छात्रों ने पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है।
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. सीएमओ की तरफ से अपील की गई है कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क लगाएं. इन स्कूलों में ऑफलाइन क्लास बंद कर ऑनलाइन शुरू कर दी गई हैं.
11 अप्रैल को नोएडा सेक्टर 40 के खेतान पब्लिक स्कूल में एक साथ कोरोना के 13 मामले सामने आए जिसमें बच्चों के साथ 3 टीचर संक्रमित थे. इतने सारे मामलों को देखते हुए स्कूल मैनेजमेंट ने फिलहाल स्कूल को बंद कर दिया है. स्कूल प्रबंधन ने ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी है. वहीं, स्कूल की सभी कक्षाओं को 18 अप्रैल तक ऑनलाइन करने का आदेश जारी कर दिया है. इस तरह अबतक जिले में कुल 24 घंटे में 20 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
स्कूल खुलने से पहले सभी स्टूडेंट को एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट लानी होगी. रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही स्कूल में एंट्री मिलेगी.
स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के संपर्क में आने वालों की ट्रेसिंग और सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्कूल में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. वहीं, बच्चों के पेरेंट्स को भी जांच कराने व बच्चे कहा कहा गए उनकी हिस्ट्री ली जा रही है. ताकि संक्रमण की दर को रोका जा सके. वहीं जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि बच्चों को ट्रैक किया जा रहा है. स्कूल से रिकॉर्ड लिया जा रहा है.
एनसीआर में एक बार फिर कोरोना केस धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. नोएडा, गाजियाबाद के कुछ स्कूलों में छात्र और टीचर संक्रमित पाए गए हैं. एहतियात के तौर पर इन स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेज को बंद कर ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दी गई हैं.
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs


