आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से होगा। यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा है। विश्वकप का फाइनल मुकाबला शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
वहीं, आज सुबह खेले गए पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। अब शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना आज होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
Please follow and like us: