Ticker news is only displayed on the front page.
[]
Home » Events » सुनहेरी बाग़ मस्जिद को कुछ नहीं होने देंगे: इमरान प्रतापगढ़ी
सुनहेरी बाग़ मस्जिद को कुछ नहीं होने देंगे: इमरान प्रतापगढ़ी

सुनहेरी बाग़ मस्जिद को कुछ नहीं होने देंगे: इमरान प्रतापगढ़ी

प्रेस विज्ञप्ति

 

वक़्फ़ संपत्तियों की सुरक्षा हम सब का दायित्व: जस्टिस इक़बाल अहमद

नई दिल्ली स्थित इंडिया इस्लामिक कलचलर सेंटर में वक़्फ़ वेलफेयर फोरम द्वारा वक़्फ़ मामलात के विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जहां इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की तो वहीं पटना हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस इक़बाल अहमद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इलाहबाद हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस ज़ेड यू खान ने विशेष अतिथि के तौर पर शरीक होकर अपने विचार रखे तो साथ ही वक़्फ़ वेलफेयर फोरम के ट्रस्टी व पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर एम एन ए चौधरी ने अपने स्वागत भाषण में वक़्फ़ की अहमियत और फोरम के उद्देश्यों पर रोशनी डाली।

फोरम के चैयरमेन जावेद अहमद ने फोरम के द्वारा वक्फ समपतियों के लिये किये गये प्रयास और दिल्ली मे सुनहरी बाग मस्जिद के बचाव के संबंध मे जनता से मिल रहे सहयोग की सराहना किया। कार्यक्रम का संचालन दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य व दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट रईस अहमद ने किया।

READ ALSO  Asian Games: Nikhat Zareen starts drive by outboxing World Champion

गौरतलब है कि फोरम के दिल्ली चैप्टर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने भाषण में कहा कि वक़्फ़ संपत्तियों की सुरक्षा बहुत ज़रूरी है क्योंकि दिल्ली सरकार और माफिया की बुरी नज़र इनपर पड़ी हुई है, और सुनहरी बाग़ मस्जिद की सुरक्षा के लिए हम पूरी जान लगा देंगे और मस्जिद को कुछ नहीं होने देंगे। वहीं पूर्व चीफ जस्टिस इक़बाल अहमद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में वक़्फ़ संपत्तियों की सुरक्षा को सभी की ज़िम्मेदारी करार दिया।

इस मौके पर फोरम की मासिक पत्रिका वक़्फ़ टुडे के संस्करण का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। वक्फ टुडे पत्रिका की सराहना करते हुए लोगो मे बेदारी का अहम बताया। इसके साथ ही एडवोकेट रईस अहमद ने वक़्फ़ सम्पत्तियों की सुरक्षा के लिए क़रारदाद (रेसोलुशन) पेश किया गया जिसमें सभी मौजूद लोगों ने सर्वसम्मति से पास कर वक़्फ़ संपत्तियों खासतौर से दिल्ली की 123 प्रॉपर्टीज़ की सुरक्षा का प्रण लिया।

READ ALSO  CAA और NRC के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन

फोरम के चैयरमेन जावेद अहमद ने इस काम के लिए लीगल टीम, डेलीगेशन व स्क्रूटनी टीम के गठन का एलान किया, तथा सुनहरी बाग़ मस्जिद के मामले को कोर्ट में चेलेंज करने का अहद किया।

कार्यक्रम में नई दिल्ली विस्टा जोन में आने वाली मस्जिदों के इमाम मौलाना मुहिबुल्लाह नदवी, मौलाना असद फलाही, मौलाना अरशद नदवी, पूर्व चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर मोहसिन आलम, फोरम के दिल्ली स्टेट सचिव व ट्रस्टी मुफ़्ती अब्दुल ग़फ़्फ़ार, इंजीनियर असलम अलीग, जमीयत उलामा ए हिन्द के प्रतिनिधियों के अलावा काफी तादाद में सम्मानीय शख्सियतों ने हिस्सा लिया। अंत मे पूर्व कमिश्नर अबरार अहमद के द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करने आये मेहमानों का शुक्रिया अदा किया गया।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

one × one =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)