श्री लंका संकट : पीएम महिंदा के इस्तीफा के दौरान हुई 3 मौत और 150 के करीब घायल
देश में गंभीर आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। श्रीलंका की स्थानीय मीडिया के हवाले से इसका दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि विपक्ष की अंतरिम सरकार बनाने की मांग के आगे झुकते हुए राजपक्षे ने यह कदम उठाया है।
श्रीलंका (Sri Lanka ) में सोमवार को सत्ताधारी पार्टी के समर्थकों ने निहत्थे सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला बोल दिया. इसके बाद हिंसा और आगजनी हुई.
राष्ट्रपति के भवन के बाहर कैंप लगा कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों को उठाने सरकार समर्थक हमलावर डंडों और लकड़ियों के साथ पहुंचे और उन्हें जमकर मारा.
महिंदा राजपक्षे के बाद उनके मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री रहे प्रोफेसर चन्ना जयसुमना ने भी राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया. प्रधानमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा इस द्वीपीय देश में आर्थिक संकट को लेकर विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक झड़पों के बाद दिया है. सोमवार को राजधानी कोलंबो में आर्थिक संकट को लेकर विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा के दौरान उपद्रवी तत्वों ने सत्ताधारी दल के एक सांसद की हत्या कर दी.
अमेरिका के राजदूत ने हिंसा की निंदा की है. प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद महिंदा राजपक्षे ने आम जनता से संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जब भावनाएं उच्च स्तर पर चल रही हैं, हमें ये याद रखना चाहिए कि हिंसा केवल हिंसा को जन्म देगी. महिंदा राजपक्षे ने कहा है कि हम जिस आर्थिक संकट में हैं, उस एक आर्थिक समाधान की जरूरत है.