यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ आईजीआई हवाईअड्डा थाने में पुलिस ने गंभीर धारा में एफआईआर दर्ज की है। इसमें उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है। पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सकती है।
आपको बता दें कि बॉबी का बीते दिनों विमान में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद स्पाइस जेट के अधिकारी ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार, बॉबी कटारिया ने 20 जनवरी को विमान में दुबई से नई दिल्ली का सफर तय किया था। 24 जनवरी को उसका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह विमान के भीतर सिगरेट पीते हुए दिख रहा है। बॉबी ने इस हरकत से विमान और उसमें बैठे सभी यात्रियों का जीवन खतरे में डाला। पुलिस ने सेफ्टी ऑफ सिविल एविएशन एक्ट 1982 की धारा 3सी के तहत मामला दर्ज किया है।