देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने दुनिया की नौवीं वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मात देते हुए सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. नेहवाल ने पहले दौर को 21-19 से अपने नाम किया. लेकिन दूसरे दौर में वह 11-21 से पीछे रहे गईं.
भारतीय स्टार ने तीसरे दौर में फिर वापसी करते हुए कड़ा मुकाबला खेला और दुनिया की नौवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 21-17 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. नेहवाल करीब 15 महीने बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं.बिंग जियाओ मौजूदा समय में जहां दुनिया की नौवें नंबर की महिला शटलर हैं.
वहीं नेहवाल मौजूदा समय में वर्ल्ड वुमन्स सिंगल्स रैंकिंग में 24वें नंबर की खिलाड़ी हैं. ऐसे में जियाओ के खिलाफ जीत हासिल करना नेहवाल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. भारतीय स्टार का अगला मुकाबला अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की आया ओहोरी के साथ होना है.
ओहोरी मौजूदा समय में वर्ल्ड रैंकिंग में 30वें स्थान पर स्थित हैं.क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले बुधवार को नेहवाल ने ओपनिंग राउंड में युवा मालविका बंसोड़ को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18 और 21-14 से शिकस्त दी थी. इस जीत के साथ ही पूर्व नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी ने लगातार तीन मैचों में हार का अपना क्रम भी तोड़ा था.
इससे पहले आज दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने दुनिया की 59वें नंबर की खिलाड़ी वियतनाम की हुइ लिन एंगुयेन को तीन गेम में 19-21, 21-19, 21-18 से हराया. इस जीत के बाद उनका अगला मुकाबला चीन की हान यि से होगा.