गाजियाबाद के मोदीनगर में बुधवार सवेरे उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब अचानक ड्राइवर ने स्कूल बस अचानक मोड़ दी। इसी दौरान खिड़की से बाहर मुंह निकालकर उल्टी (वोमेटिंग) कर रहे 11 वर्षीय छात्र का सिर बिजली के खंबे और दीवार से जा टकराया। सिर टकराते ही छात्र लहूलुहान हो गया और छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही अभिभावक स्कूल पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं पेरेंट्स ने स्कूल प्रिंसिपल से हाथापाई भी करते हुए उन पर चप्पलें भी फेंकी। फिलहाल पुलिस ने प्रिंसिपल को कस्टडी में ले लिया है। जबकि बस का चालक फरार बताया जा रहा हैअनुराग स्कूल की बस से ही से ही आता जाता था। बुधवार सुबह सात बजे रोजाना की तरह वह स्कूल जाने के लिए स्कूल बस में सवार हुआ था। बस हापुड़ मार्ग पर पहुंची तो अचानक अनुराग को उल्टी लगनी शुरू हो गई। इसके बाद अनुराग खिड़की से मुंह बाहर निकालकर उल्टी करने लगा। इसी बीच चालक ने पुलिस चौकी के सामने स्कूल की ओर जाने वाले मार्ग पर अचानक बस तेजी से मोड़ दी तो छात्र अनुराग का सिर बिजली के खंबे और दीवार से जा टकराया। सिर टकराते ही अनुराग लहूलुहान हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।अनुराग स्कूल बस में बैठकर अपने स्कूल जा रहा था। अचानक उसे उल्टी आई और उसने उल्टी करने के लिए बस की खिड़की से अपना मुंह बाहर निकाला। इसी दौरान अचानक ही बस चालक ने तेजी से बस मोड़ दी। इसके बाद अनुराग का सिर सड़क के किनारे स्थित बिजली के खंभे में जा लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बस चालक ने यह सूचना फिर स्कूल प्रबंधन को दी और मौके से फरार हो गया आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरे मामले में बच्चे के परिजन बस चालक और स्कूल प्रबंधन को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

दर्दनाक हादसा: स्कूल बस की खिड़की से झांक रहे छात्र का खंभे से टकराया सिर, मौत
Please follow and like us: