शशि थरूर :11 में 10 मैचों में फेल पंत टीम में, रन बना रहे संजू बेंच पर क्यों?
इंडियन क्रिकेट टीम की सिलेक्शन प्रोसेस पर अब राजनेता भी सवाल उठा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में एक बार फिर संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली। मैच शुरू होते ही कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट में संजू को बेंच पर बिठाए जाने का कारण पूछा है।
सोशल मीडिया पे मचा बवाल
दिसंबर में होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए भी शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय टीम में नहीं चुना गया। पंत को इस टीम में जगह दी गई है। इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘कास्टिस्ट BCCI’ यानी ‘जातिवादी BCCI’ ट्रेंड करने लगा।
शशि थरूर : पंत अच्छा खिलाड़ी, जिसकी फॉर्म खराब
शशि थरूर ने लिखा, “वीवीएस लक्ष्मण कह रहे हैं- पंत 4 नंबर पर अच्छा खेल रहा है इसलिए उन्हें सपोर्ट करना जरूरी है। वह अच्छा खिलाड़ी है, जो खराब फार्म में है। पंत पिछली 11 में से 10 पारियों में फेल रहा है। सैमसन का वनडे मैचों में एवरेज 66 है, उन्होंने अपने पिछले सभी 5 मैचों में रन बनाये है फिर भी वह बेंच पर है. पता लगाओ क्यों।”
थरूर ने किया ट्वीट
पंत के आउट होने के बाद शशि थरूर ने एक और ट्वीट किया और लिखा- पंत का एक बार फिर फेल हो गए, जिन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट से एक ब्रेक की सख्त जरूरत है। संजू सैमसन से एक और मौका छिन गया। अब उन्हें IPL का वेट करना होगा ये दिखाने के लिए कि वे भारत के लिए एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
तीसरे वनडे में नहीं चला पंत का बल्ला
न्यूजीलैंड से चल रहे तीसरे मैच में भी ऋषभ पंत फ्लॉप रहे। वे 16 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। पहले वनडे में उन्होंने 15 रन बनाए थे। वनडे और टी-20 मिलाकर पिछली 5 पारियों में उन्होंने 41 रन बनाए हैं। इनमें एक वनडे और 4 टी-20 शामिल हैं।
ऋषभ पंत की रिकॉर्ड बुक
ऋषभ पंत का प्रदर्शन फास्ट क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में कमजोर ही रहा है। बात 50 ओवर के मैचों की करें तो कुल 27 वनडे मैचों में 36.52 की औसत से 840 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में यह लेवल और नीचे रहा है। उन्होंने 66 मैचों में महज 22 की औसत से सिर्फ 987 रन बनाए हैं।
पंत की तुलना में सैमसन बेहतर
केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, पंत की तुलना में बेहतर हैं। सैमसन, 10 वनडे मैचों में 73.50 की औसत से 294 रन बना चुके हैं, लेकिन टी-20 में सैमसन और पंत के रिकॉर्ड में ज्यादा अंतर नहीं है। सैमसन ने 16 टी-20 में 21 की औसत से 296 रन बनाए हैं।इस कमजोर रिकॉर्ड की एक वजह ये भी है कि सैमसन को टीम इंडिया में रेगुलर नहीं चुना गया।
क्या मिलेगा अगले मैच में मौका?
“संजू सेमसन” के लगातार रन बनाने के बावजूद भी उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है , BCCI पर लगातार सवाल उठ रहे है .ट्विटर पर ‘कास्टिस्ट BCCI’ यानी ‘जातिवादी BCCI’ ट्रेंड करने लगा है , “संजू सेमसन” के फैंस लगातार अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे है .ऐसे में BCCI पर सवाल उठ रहे है . दिसम्बर में होने वाले बांग्लादेश दौरे में भी उन्हें जगह नहीं मिली ऐसे में देखना यह होगा की अगले मैच में उनेह जगह मिलती है या नहीं ?