[]
Home » News » National News » वही शब्द और वही फोटो 2 अखबार में कैसे? BJP का केजरीवाल पर बड़ा आरोप.
वही शब्द और वही फोटो 2 अखबार में कैसे? BJP का केजरीवाल पर बड़ा आरोप.

वही शब्द और वही फोटो 2 अखबार में कैसे? BJP का केजरीवाल पर बड़ा आरोप.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के साथ ही भाजपा भी उन्हें घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। अब भाजपा ने इशारों-इशारों में आरोप लगाया है कि इंटरनैशनल मीडिया में दिल्ली के स्कूलों को लेकर जो छापा गया है, वह पैसे देकर छापा गया है।

दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘न्यूयॉर्क टाइम्स और खलीज टाइम्स ने वर्ड-टू-वर्ड एक जैसा आर्टिकल छापा, दोनों में 6 तस्वीरें लगी हैं, वे भी एक जैसी हैं। अगर दो-तीन अखबारों में शब्दशः एक जैसा कुछ छपे तो क्या वह खबर होती है? वह तो विज्ञापन होता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘केजरीवाल ने सुबह कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स में ऐसे ही फोटो नहीं छप जाती, बहुत मुश्किल होती है। उन्हें मालूम होगा कि कितना पैसा दिया, रिपोर्टर को कैसे सेट किया। मैंने कभी नहीं देखा कि दो अलग-अलग अखबारों में एक जैसी स्टोरी छप जाएदूसरी ओर दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने दोनों अखबारों की स्टोरी ट्वीट करते हुए बड़े आरोप लगाए हैं।

READ ALSO  India and Afghanistan Shares 800 years Old Spiritual ties

उन्होंने लिखा, ‘लो जी यहाँ भी पकड़े गये। न्यूयार्क टाइम्स और ख़लीज़ टाइम्स … एक ही लेखक भी…. बेशर्म AAP दिल्ली की जनता का पैसा बर्बाद कर रही है, अपने फ़ोटो छपवाने में।’

पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी वैश्विक स्तर पर सराहे जा रहे उनके अच्छे प्रदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा था, ‘जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुख्य पृष्ठ पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन उनके घर पर केंद्र ने सीबीआई को

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

five × 5 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)