सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिली जान से मार देने की धमकी अप्राधिओं ने पत्र में लिखा ‘सिद्धू मूसेवाला कर देंगे’.
सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरा लेटर मिला था. जिसके बाद से उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.
एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को रविवार (5 जून) को एक धमकी भरा खत मिला है। इस मामले में बांद्रा पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज भी कर ली है। इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है। पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है।
खबरों के मुताबिक, धमकी भरा यह लेटर बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिला, जहां सलीम अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर बैठते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेटर में सलमान और सलीम खान को धमकी दी गई है कि उनका हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा कर दिया जाएगा।
सलमान खान को धमकी भरा लेटर मिलने के बाद से उनके फैंस परेशान हो गए हैं. जिसके चलते उनकी सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है.
बता दें सलमान खान हाल ही में आइफा 2022 इवेंट से मुंबई वापस आए हैं. ये इवेंट अबु धाबी में आयोजित हुआ था. सलमान ने आइफा 2022 को होस्ट किया है. उनके इवेंट होस्ट करने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
दरअसल, मूसेवाला की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था, उसी ने सलमान को 2008 में जान से मारने की धमकी दी थी। मुंबई पुलिस ने इसी के मद्देनजर सलमान की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया था, अब सलमान के साथ उनके प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तो रहेंगे ही, साथ ही मुंबई पुलिस के कुछ सिपाही भी रहेंगे। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया- ‘हमने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई है। पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए उनके अपार्टमेंट के आसपास मौजूद रहेगी कि कोई भी गिरोह कोई हरकत न करे।’