भारत ने साउथैम्पटन में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 50 रन से हरा दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 198 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 51 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी के बाद हार्दिक ने गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरा और अपने कोटे के चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया।
हार्दिक एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 प्लस रन स्कोर करने वाले और चार विकेट झटकने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। इस जीत के साथ टीम इंडिया टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। रोहित लगातार 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।
टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में हार का बदला भी लिया। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 शनिवार को बर्मिंघम में खेला जाएगा। दूसरे टी-20 में भारतीय सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी।
सूर्यकुमार ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी निभाई। सूर्या 19 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल 12 गेंदों पर 17 रन, दिनेश कार्तिक सात गेंदों पर 11 रन और हर्षल पटेल छह गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान हार्दिक ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वे 33 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए।
भुवनेश्वर कुमार एक रन और अर्शदीप सिंह दो रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा रीस टॉपली, टाइमल मिल्स और पार्किंसन को एक-एक विकेट मिला। 199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
टीम ने 33 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया। उन्होंने इंग्लैंड के नवनियुक्त कप्तान जोस बटलर को पारी के पहले ही ओवर में क्लीन बोल्ड किया। बटलर खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद हार्दिक पांड्या का जलवा देखने को मिला। उन्होंने पांचवें ओवर में दो विकेट झटके।हार्दिक ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मलान को क्लीन बोल्ड किया। मलान 14 गेंदों पर 21 रन बना सके। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया।
लिविंगस्टोन खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद हार्दिक ने जेसन रॉय को हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया। रॉय 16 गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए।
हार्दिक के धमाल के बाद युजवेंद्र चहल ने जलवा बिखेरा। उन्होंने 13वें ओवर में हैरी ब्रूक और मोईन अली को पवेलियन भेजा। चहल ने ब्रूक को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। ब्रूक 23 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर आउट हुए। वहीं, चहल ने मोईन को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों स्टंप कराया। मोईन 20 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए।