Ticker news is only displayed on the front page.
[]
Home » SELECT LANGUAGE » HINDI » रामपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे मुहिबुल्लाह
रामपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे मुहिबुल्लाह

रामपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे मुहिबुल्लाह

Lok Sabha Election 2024: रामपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे मुहिबुल्लाह ,कौन हैं इमाम मुहिबुल्लाह?

समाजवादी पार्टी को शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क़ मरहूम का मुताबादिल (विकल्प ) मिल गया

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और समाजवादी टिकेट वितरण समिति ने इस सीट से नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मुहिबुल्लाह नदवी को टिकट दिया है.

इससे पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि पार्टी एसटी हसन को रामपुर से उम्मीदवार बना सकती है . लेकिन मौलाना मुहिबुल्लाह के नाम के ऐलान के साथ ही इन अटकलों पर विराम लग गया है.

हालांकि मुहिबुल्लाह नदवी को मैदान में उतारने से आजम खान और उनकी सहयोगी टीम इस चुनाव में क्या किरदार अदा करेगी इसके बारे में फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है . आपको बता दें मौलाना मुहिबुल्लाह नदवी नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम हैं. वह मूलरूप से रामपुर के ही रहने वाले हैं.

2019 लोकसभा चुनाव में रामपुर से आजम खां ने जीत हासिल की थी. हालांकि बाद में उनको सांसदी से इस्तीफा देना पड़ा था . इसके बाद 2022 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ और यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई थी. उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने सीट पर कब्जा कर लिया. इस बार भी बीजेपी ने घनश्याम लोधी पर भरोसा जताया है.

कौन हैं मौलाना मुहिबुल्लाह

मौलाना मुहिबुल्लाह 15 सालों से नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम हैं. और जामिआ मिलिए इस्लामिआ यूनिवर्सिटी से इस्लामियत में Masters की डिग्री हासिल कर चुके हैं . इससे पहले देश के विख्यात संसथान नदवातुल उलमा लखनऊ से मौलवीयत की सनद भी हासिल कर चुके हैं .

READ ALSO  योगी के गढ़ में EVM घोटाले पर भव्ये प्रदर्शन ,योगी ,मोदी मुर्दाबाद के लगे नारे

पिछले दिनों मुहिबुल्लाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. इसके बाद क़यास लगाया जा रहा था कि उनको रामपुर से मुस्लिम चेहरे के रूप में लाया जा सकता है .

मौलाना पूर्णतया धार्मिक , इंसानियत और इंसाफ़ पसंद , संयमी , कूटनीतिज्ञ प्रवृति और हुब्बुलवतनी के अलम बरदार रहे हैं .नई दिल्ली जामा मस्जिद पार्लियामेंट के क़रीब होने की वजह से सभी मुस्लिम सांसद इनके पीछे जुमा की नमाज़ अदा करते रहे हैं . और मौलाना की तक़रीरों से अक्सर सांसदगण प्रभावित रहा करते थे .

आपको बता दें देश के पांचवें राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद का मज़ार भी इसी मस्जिद के प्रांगड़ में स्थित है . इसलिए अक्सर नेताओं और ख़ास तौर से मुस्लिम नेताओं का इस मस्जिद से जुड़ाव रहा है . इसी कारण मौलाना मुहिबुल्लाह के रिश्ते ज़्यादातर मुस्लिम नेताओं से अच्छे रहे हैं .

मौलाना मुहिबुल्लाह खुद भी सामाजिक स्वाभाव वाली शख़्सियत रहे हैं और मिल्ली तथा मुल्की मसाइल के लिए काफ़ी फ़िक्रमंद भी .मौलाना मुल्क में अमन और सद्भाव के लिए भी काम करते रहे हैं .मौलाना के राजनीती में आने से रामपुर और प्रदेश की अवाम में खुशी की लहर है . और देश में इंसाफ़ की राजनीती का एक बाब भी खुला है .इसी के साथ देश को और समाजवादी पार्टी को शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क़ मरहूम का मुताबादिल (विकल्प ) भी मिल गया है.

READ ALSO  जुबैर की जमानत याचिका खारिज: कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका तो वकील ने डीसीपी पर लगाया गंभीर आरोप

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी में 7 चरणों में चुनाव होने हैं . उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर बारी-बारी से सातों चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी. रामपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण यानि 26 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं सातवें चरण के लिए मतदान एक जून को होगा. चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे.

रामपुर लोकसभा में कुल 5 विधान सभा सीटें हैं ,किस विधानसभा में कितने वोटर हैं इसका एक आंकलन

विधानसभा क्षेत्र                     मतदाता
स्वार                                     310878
चमरौवा                                312080
बिलासपुर                             351987
रामपुर                                  389858
मिलक                                  361141
कुल                                     17 ,25, 944

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

14 + sixteen =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)