Press Release
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र में अभिभाषण दिया
जयपुर, 28 जनवरी। सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र में बुधवार को राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने 2026 का अभिभाषण दिया।
इससे पहले राज्यपाल श्री बागडे के विधानसभा पहुंचने पर उनका विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास और विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री भारत भूषण शर्मा ने स्वागत किया।
राज्यपाल श्री बागडे को विधानसभा के मुख्य द्वार पर आरएसी बटालियन द्वारा सलामी दी गई। बाद में राज्यपाल श्री बागडे को अभिभाषण के लिए सदन में प्रोसेशन में ले जाया गया। राज्यपाल ने विधानसभा में एक घंटे 21 मिनिट 23 सेकेंड में अपना अभिभाषण पूरा किया।
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs

