राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर नार्थ ईस्ट के छात्र अपने घर हुए रवाना
जयपुर, 27 मई। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सी. पी. जोशी ने कोरोना महामारी के दौरान लोक डाउन में राजस्थान में रह रहे अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, आसाम, नागालैंड और मणिपुर के छात्र-छात्राएं और वर्कर्स को आज दिनांक 27 मई को उनके घरों के लिए रेल से रवाना किया ।
यह लोग विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मिले थे। डॉ. जोशी ने इन लोगों की समस्या को सुना । डॉ. जोशी ने समाधान के लिए प्रयास किए, जिसके परिणाम स्वरूप मंगलवार को रेल से ये लोग अपने घरों के लिए जयपुर से रवाना हो गए ।
इस सहयोग और और तत्काल Action के लिए छात्र छात्राओं ने डॉ. जोशी का आभार व्यक्त किया । जयपुर रेलवे स्टेशन पर श्री जोशी के कार्यालय के श्री उत्तम शर्मा ने इन लोगों को रवाना किया।
द्वारा जारी
डाॅ. लोकेश चन्द्र शर्मा
सहायक निदेशक, (जान संपर्क ) विधानसभा राजस्थान