LK Advani’s Blessings To Rahul Gandhi ????
राहुल गांधी ही एक ऐसे इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते है : लालकृष्ण आडवाणी
( अवधभूमि डाट काम )
7. मई. 2024.
देश की पूर्व गृहमंत्री भारतरत्न श्री लाल कृष्ण आडवाणी ने राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आडवाणी ने कहा है कि भले ही मैं भाजपा से हूँ लेकिन मैं आज भारत देश की समाज सेवक के रूप में भारतीय जनता को ये कहना चाहता हूँ कि राहुल गांधी ही एक ऐसे इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं.
क्योंकि उनमें वह निर्णय लेने की क्षमता है जो भारत देश के देशवासियों को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। मैंने भी देश के लिए एक गृहमंत्री के रूप में सेवा की है। मगर मैंने कभी भी राजनीति में राहुल गांधी जैसा प्रभावशाली नेता नहीं देखा।
लालकृष्ण आडवाणी का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब तीसरे चरण का चुनाव चल रहा था । उनके बयान को देश की सियासत में महत्वपूर्ण माना जा रहा है .बल्कि सत्ता परिवर्तन होने के आसार के रूप में देखा जा रहा है .
आपको याद होगा अभी हाल ही में अडवाणी को मोदी सरकार द्वारा भारत रत्न दिया गया है . ऐसे में राहुल गांधी की तारीफ करके लाल कृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।
लालकृष्ण अडवाणी द्वारा राहुल गाँधी को आशीर्वाद देकर बीजेपी खेमे में खलबली मचा दी है . याद रहे ये वही लालकृष्ण अडवाणी हैं जिन्होंने अयोध्या राम मंदिर मुद्दे को चरम पर पहुंचाया था . जिसका श्रेय PM मोदी और उनकी पूरी टीम देश भर में घूम घूम कर ले रही है .
इस खबर को कई web portals पर Fake बताया गया … अब किसी भी खबर की पुष्टि के लिए सीधे पार्टी से संपर्क साधना ही उसका सही तरीक़ा है . मगर VVIPs या VIPs को एप्रोच करना हर एक के लिए संभव नहीं होता इसलिए बहुत से ख़बरें बस चलती रहती हैं किन्तु बहुत कम मीडिया Houses इसकी पुष्टि कि कोशिश कर पाते हैं .
अब इस समाचार की पुष्टि के लिए हमने सीधे लालकृष्ण अडवाणी जी के यहाँ फ़ोन मिलाया और वहां उनके पर्सनल स्टाफ से बात की . बात चीत के बाद पता चला कि लालकृष्ण अडवाणी कि तरफ से राहुल गाँधी के नायक होने के सम्बन्ध में कोई ब्यान जारी नहीं किया गया है . लिहाज़ा उपरोक्त समाचार Fake है .
अलबत्ता लालकृष्ण अडवाणी जी अपने बयानात में वर्तमान सरकार की कई नीतियों के बारे में अपना ऐतराज़ जताते रहे हैं .
देश के पूर्व गृहमंत्री भारतरत्न श्री लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि राहुल गांधी ही एक ऐसे इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं . क्या यह Fake Story है .नीचे दिए लिंक को क्लिक करें
https://podcasters.spotify.com/pod/dashboard/episode/e2jg07s
Please follow and like us: