Press Release
आह , किसकी जुस्तुजू आवारा रखती है तुझे !
राह तू ,रहरु भी तू ,रहबर भी तू , मंज़िल भी तू !!
तौक़ीर रज़ा खान और लोकसभा सांसद नबा कुमार सरानिया ने क़ुरैश कांफ्रेंस को दी मुबारकबाद
क़ुरैश कांफ्रेंस का खुले मंच से सामने आया सियासी , समाजी और आर्थिक विज़न , देश में बना चर्चा का विषय , सियासी हलक़ों में हलचल
नई दिल्ली // Press Release // किसी भी समाज या समुदाय की तरक़्क़ी के लिए लोगों का निष्पक्ष सेवा भाव के साथ योगदान ज़रूरी होता है . और हरेक नागरिक का विकास ही देश का विकास होता है .इसके बाद शान्ति के रास्ते बन जाते हैं . हालांकि इसमें थोड़ा वक़्त लगता है . इस सम्बन्ध में पिछले दिनों इस्लाम जिमखाना मुंबई, में क़ुरैश कांफ्रेंस (महाराष्ट्र चेप्टर ) का पहला अधिवेशन संपन्न हुआ।
अधिवेशन में देश और सूबे के कई नामचीन लोगों ने हिस्सा लिए . देश के सभी वंचित समुदायों के चौमुखी विकास के लिए शिक्षा तथा हेल्थ के मैदान में सरकारी व् निजी सुविधाओं को यक़ीनी बनाने पर ज़ोर दिया गया .
अधिवेशन में क़ुरैश कांफ्रेंस रजिस्टरड के ज़कात फण्ड का Inaugration किया गया .ताकि ज़कात के नज़्म को इस्लामिक तरीके से सुचारु रूप में चलाया जा सके .साथ ही इसकी मदद से समाज में तालीमी और आर्थिक पिछड़ेपन को दूर करने की योजना बनाई जाएगी . यह देश निर्माण में क़ुरैश कांफ्रेंस का पहला बड़ा क़दम होगा .ज़कात के नज़्म को Centralised (केंद्रीकृत) किया जाएगा ताकि उम्मत का इजतमई तौर से भला हो सके .
अधिवेशन में आसान निकाह के लिए प्रेरित किया गया . ताकि इसके ज़रिये शादियों में होने वाले बेजा खर्च को रोक कर पैसे का इस्तेमाल शिक्षा , स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा पर किया जा सके . ज़कात फण्ड के ACCOUNT में पहल करते हुए क़ुरैश कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनोबर अली advocate और उपध्यक्ष सलीम कुरैशी ने 50 – 50 हज़ार रूपये के चेक पूर्व IG महाराष्ट्र पुलिस अब्दुर्रहमान के माध्यम से ज़कात फण्ड के ज़िम्मेदार मौलाना खुर्शीद अहमद कासमी को सौंप दिए .
क़ुरैश कांफ्रेंस के अध्यक्ष Adv सनोबर अली ने बताया , ज़कात फण्ड का इस्तेमाल मुख़्तलिफ़ पैहलूओं को सामने रखकर किया जाएगा . जैसे अल्मीज़ान एजुकेशन ट्रस्ट के ज़ैरे निज़ाम चलने वाले तमाम इदारों को माली मदद देने , कोचिंग और हुनर Guidence तथा स्किल डेवलपमेंट Centres शुरू करने ,बेवाओं , यतीमों , बेरोज़गारों के Rehabilation (पुनर्वास) में इस फण्ड का इस्तेमाल किया जाएगा .
क़ुरैश कांफ्रेंस सियासी बेदारी पैदा करके समाज को भी नया Vision देने की पारदर्शी योजना रखती है . देश में हमवतनों के साथ मिलकर जनसंख्या के हिसाब से सियासी हिस्सेदारी को सुनिश्चित करवाने के लिए संवैधानिक कोशिश करेगी . कांफ्रेंस की जानिब से समाज के वंचित वर्गों से हर क़िस्म की मायूसी को दूर करने और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए लगातार मुख़्तलिफ़ ज़ाविये से हर संभव और संवैधानिक कोशिश की जायेगी .
मुंबई अधिवेशन के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व IG अब्दुल रहमान ने लोगों को बताया की आप संविधान के दायरे में रहकर लोकतान्त्रिक तरीके से हर एक क्षेत्र में अपने अधिकार ले सकते हैं .और उसके लिए क़ुरैश कांफ्रेंस अपने इरादों को ज़ाहिर कर चुकी है .
क़ुरैश कांफ्रेंस मुंबई अधिवेशन के बाद पूरे देश में एक मैसेज गया कि , अगर देश के सभी वंचित समाज आपस में मिलकर एक सामंजस्य बनाएं तो 78 लोकसभा सीटों पर आपकी विजय तय: है . मुंबई अधिवेशन के बाद से क़ुरैश कांफ्रेंस के पास अलग अलग राज्यों से SC ,ST OBC तथा अधिवासी समाज के संगठनों की तरफ से मुबारकबाद और निमंत्रण का सिलसिला जारी है .
कांफ्रेंस के मुम्बई अधिवेशन की कामयाबी पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के संस्थापक तौक़ीर रज़ा खान और कोकराझार (आसाम ) लोकसभा सांसद नबा कुमार सरानिया उर्फ़ (हीरा) ने संयुक्त रूप से मुबारकबाद का सन्देश भेजा . उन्होंने कहा जिस पारदर्शिता , निष्पक्षता , इंसाफ़ और ईमानदारी के साथ क़ुरैश कांफ्रेंस ने खुले मंच से अपना सियासी , समाजी और आर्थिक विज़न देश के सामने रखा वो क़ाबिले मुबारकबाद है और इसके लिए कांफ्रेंस के तमाम ओहदे दारान बधाई के पात्र हैं .
क़ुरैश कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनोबर अली Advocate ने ज़ोर देकर कहा कि अगर हम देश में निष्पक्ष , न्यायसंगत , संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा , निष्ठा , भारत की संप्रभुता,अखण्डता तथा सच्ची सेवा भाव से अपने विज़न को लेकर आगे बढ़ेंगे तो इसमें कोई शक नहीं कि सफ़लता हमारा मुक़द्दर बनेगी और देश का हर वर्ग हमसे जुड़ेगा .