ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे 70 वर्षों से भी अधिक समय तक ब्रिटेन की महारानी रहीं।
एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ब्रिटेन में सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं और राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है। महारानी एलिजाबेथ के निधन पर दुनियाभर के नेताओं ने शोक-संवेदना प्रकट की हैं।उनके पुत्र चार्ल्स तृतीय आज राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं।

Left to right: Queen Fabiola of Belgium, Prince Philip, Queen Elizabeth II, King Baudouin of Belgium (and unidentified) prior to a State Banquet at the Royal Palace in Brussels on 9th May 1966. (Photo by Ray Bellisario/Popperfoto via Getty Images/Getty Images )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा कि महारानी को मौजूदा समय की महान हस्तियों में गिना जाएगा। वे अपने देश तथा जनता के लिए प्रेरणा का स्रोत थीं। श्री मोदी ने 2015 और 2018 में ब्रिटेन की यात्रा के दौरान एलिजाबेथ द्वितीय से हुई मुलाकात को याद किया।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि 11 सितम्बर के हमले जैसे संकट के समय में एलिजाबेथ द्वितीय अमरीका के साथ एकजुटता से खड़ी रहीं।