अभिनेता पुलकित सम्राट से सवाल पूछा गया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री कृति खरबंदा से कब शादी करने जा रहे है, इस पर अभिनेता ने सवाल को यह कहते हुए टाल दिया कि वह दोनों अच्छे दोस्तों की तरह रहते हैं और उनका मानना है कि कभी-कभी शादी के बाद बॉन्डिंग में बदलाव हो जाता है।
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों कई फिल्मों ‘वीरे की वेडिंग’, ‘तैश’ और ‘पागलपंती’ जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं। दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करते हैं, लेकिन शादी को लेकर कभी अपने विचार साझा नहीं करते।एक इंटरव्यू के दौरान पुलकित ने शादी का सवाल पूछे जाने पर कहा, “मेरा तो फंडा सिंपल है, जब तक आप बेस्ट फ्रेंड की तरह रह रहे हैं, तो चीजें बहुत आसानी से सुलझ जाती हैं। इस तरह आपका झगड़ा और प्यार दोस्तों वाला होता है। जब शादी का बात आती है, तो यह कभी-कभी दो व्यक्तियों के बीच की बॉन्डिंग को बदल देता है। जब तक आप सबसे अच्छे दोस्त की तरह है, चीजे आसान हैं, इसलिए क्यों तनाव लेना।” अभिनेता ने आगे कहा कि हम दोनों एक-दूसरे को अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद करते हैं। मैं बहुत खुश हूं कि हम दोनों साथ हैं और अभी हम ऐसे ही रहना चाहते हैं।आपको बता दें कि पुलकित ‘फुकरे 3’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही वह ‘सुस्वागतम खुशमदीद’ में भी नजर आएंगे। वहीं, कृति खरबंदा इस साल एक मलयालम इंटस्ट्री में डेब्यू के लिए तैयार हैं। वह ‘अलोन’ में अभिनेता मोहनलाल के साथ दिखाई देंगी।