बरेली में एक मामूली विवाद के चलते युवक ने आत्महत्या कर जान दे दी.
यूपी के बरेली जिले के सुभाष नगर की इंदिरापुरम कॉलोनी में रहने वाले ट्रैफिक पुलिस के सिपाही वीरेंद्र प्रताप सिंह ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वीरेंद्र मुरादाबाद में तैनात थे और होली से गैरहाजिर चल रहे थे।
सप्ताह भर पहले ही वह मुरादाबाद से घर आए थे। आपसी विवाद के चलते पिछले तीन साल से उनकी पत्नी मायके में रह रही है। बीती रात फोन पर पत्नी से विवाद हुआ तो वीरेंद्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
एसपी सिटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही सुभाषनगर पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Please follow and like us: