प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी सरकार के मंत्रियों को 16 मई को सुशासन का मंत्र देंगे। नेपाल से लौटते वक्त पीएम मोदी कुछ घंटे लखनऊ में बिताएंगे। इसदौरान वे योगी के मंत्रियों को मिशन 2024 के लिए सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बताएंगे। मोदी मुख्यमंत्री योगी के रात्रिभोज में भी शामिल होने के बाद देर रात दिल्ली रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री की इस कवायद को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़ कर देखा जा रहा है। पीएमओ के सूत्रों के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री की सक्रियता राजनीतिक दृष्टि से सबसे अहम इस सूबे में बढ़ेगी।
पीएम इसके बाद तीन जून को ग्राउंड बकिंग सेरेमनी में शामिल होने लखनऊ जाएंगे। इसी साल होने वाले गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री हर दूसरे महीने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये लगातार उत्तर प्रदेश के संपर्क में रहेंगे।नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद पहला यूपी दौरा
पीएम मोदी नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे।
मोदी, योगी के मंत्रियों को अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराएंगे। जनसरोकारों, गरीबों और विकास से जुड़ी योजनाओं को पूरा करने में तेजी लाने का मंत्र देंगे। इसके अलावा मंत्रियों को जनता से सीधा संवाद करने का भी सुझाव देंगे।
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs

