प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप इंडिया पहल के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर शुभकामनाएं दीं।
सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि यह अवसर उन युवाओं के साहस, नवाचार और उद्यमशीलता की भावना का जश्न मनाता है जिन्होंने वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में भारत की स्थिति को मजबूत किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत द्वारा शुरू की गई सुधार की पहल ने स्टार्टअप्स को अंतरिक्ष और रक्षा जैसे नए क्षेत्रों में कदम रखने के लिए बेहद अनुकूल वातावरण प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में स्टार्टअप्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने युवा नवोन्मेषकों को समर्थन देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार देश के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने स्टार्टअप्स के पोषण में मेंटर्स, इनक्यूबेटर्स, निवेशकों और शैक्षणिक संस्थानों के योगदान को भी स्वीकार किया।
Please follow and like us:
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs
