[]
Home » Events » Entertainment » पठान का बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका
पठान का बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका

पठान का बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका

पठान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड , सबसे तेज़ी से कमाए 300 करोड़

शाहरुख़ खान 4 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद फिल्म पठान के साथ बड़े परदे पर नज़र आए है , उनकी आख़िरी फिल्म ‘ज़ीरो’ थी जो 2018 में रिलीज़ हुई थी जो फ्लॉप रही थी . ऐसे में जहाँ साउथ इंडस्ट्री नार्थ इंडिया में अपना सिक्का जमाती हुई नज़र आ रही है ऐसे में बॉलीवुड पे बड़े सवाल भी उठ रहे थे जिसका जवाब बादशाह ने अपनी फिल्म पठान के साथ दिया.शाहरुख़ खान की फैन फोल्लोविंग की बात करें तो उनकी फिल्म पठान ने पहले दिल ही 57 करोड़ की ओपनिंग ली ये हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग है .

देखिए देश के अहम मुद्दों पर सवाल अली आदिल खान के साथ -इधर मीडिया नफ़रत फैलाने में व्यस्त उधर चीन ने भारत के 26 पेट्रोलिंग Points बंद करदिये

इसके प्रोड्यूसर यश राज फिल्म्स है और इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। इसे 25 जनवरी को रिलीज किया गया था। यह देश और विदेश में लगभग 8,000 स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है

READ ALSO  Deepika Padukone part of Cannes 2022 jury.

 

पठान

पढ़िए देश में बढ़ती गरीबी के मुख्य कारण हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट द्वारा – पढ़ने के लिए क्लिक करें

पिछले कुछ वर्षों से मुश्किलों का सामना कर रहे बॉलीवुड को पठान की जोरदार सफलता से राहत मिली है। यह शाहरुख खान की सबसे तेज़ी से 300 करोड़ रुपये जुटाने वाली फिल्म बनने वाली है। इसने रिलीज के पांचवें दिन रविवार को 60 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इससे पहले दंगल को 300 करोड़ रुपये तक पहुंचने में 13 दिन, बाहुबली 2 को 10 दिन और KGF 2 को 11 दिन लगे थे। पठान रिलीज के पहले सोमवार को सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन सकती है।

इस फिल्म को देश के साथ ही विदेश में भी काफी पसंद किया जा रहा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि विदेश में इसने लगभग 2.54 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। पठान ने रविवार को ग्लोबल कलेक्शन का 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोणे की मुख्य भूमिकाएं हैं।

READ ALSO  From Hina to Salah, stars wish fans Ramadan Kareem

पठान को मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर ने दो दशक से भी अधिक पुरानी शाहरुख की एक अन्य हिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के साथ दिखाने का फैसला किया है। मराठा मंदिर थिएटर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर मनोज देसाई ने कहा, “ऐसा उत्साह कई वर्षों बाद देखा गया है।” मुंबई में G7 मल्टीप्लेक्स के भी एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर देसाई ने बताया, “फिल्म को G7 मल्टीप्लेक्स में प्रत्येक 1,000 सीट की कैपेसिटी वाले दो थिएटर्स में दिखाया जा रहा है। मेरे दूसरे थिएटर मराठा मंदिर में केवल शाहरुख की फिल्म है। इसमें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे वर्षों से चल रही है और अब थिएटर में पठान भी दिखाई जाएगी।”

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

20 + 1 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)