नेहरू नगर स्थित न्यू शबरी नगर तिराहे पर कुछ लोग हाथों में बर्तन लेकर खड़े थे. तभी वहां से गुजर रहे CM शिवराज सिंह चौहान ने अपना काफिला रूकवाया और लोगों से बात की.
उन्होंने मौके से ही नगर निगम कमिश्नर से मोबाइल पर बात की और सप्लाई व्यवस्था सुधारने को कहा.भोपाल की बड़ी आबादी इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रही है.
पिछले दिनों नयी पाइप लाइन का काम जारी होने के कारण शहर में तीन दिन पानी सप्लाई बंद रखी गयी थी. अब आपूर्ति शुरू तो हो गयी है लेकिन कई इलाकों में पानी सप्लाई ठीक से नहीं किया जा रहा है. कहीं कम तो कहीं मटमैला पानी नलों से आ रहा है. ऐसी ही समस्या से परेशान कुछ लोगों को आज सीएम शिवराज सिंह ने देखा तो अपना काफिला रुकवाकर बात की.
सीएम ने मौके से ही निगम कमिश्नर को फोन लगाया और आधे घंटे में ही समस्या सुलझ गयीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल में एक कार्यक्रम में शामिल होने जाना था. सीएम का काफिला जैसे ही न्यू शबरी नगर से गुजरा वहां उन्होंने कुछ लोगों को पानी की समस्या से परेशान होते हुए देखा.
इस पर सीएम ने अपना काफिला तुरंत रुकवाया और जनता के बीच पहुंच गए. पहले उनसे पूरी जानकारी ली फिर वहीं मौके से निगम कमिश्नर वी एस चौधरी को फोन लगाया. सीएम ने कमिश्नर से कहा वो एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. आधे घंटे बाद लौटेंगे. इस बीच इलाके में पानी की समस्या का समाधान हो जाना चाहिए.
सीएम शिवराज इतना कहकर वहां से रवाना हो गए.सीएम का फोन आने की देर थी कि इस बीच पूरा प्रशासनिक अमला न्यू शबरी नगर पहुंच गया. वहां मौजूद जनता की पानी की समस्या का समाधान किया. सीएम शिवराज आधा घंटे बाद उसी इलाके से गुजरे तो फिर जनता के बीच पहुंच गए.
अब तक वहां पानी की समस्या का समाधान हो चुका था. न्यू शबरी नगर इलाके के लोगों ने सीएम को इस बात के लिए धन्यवाद दिया और उनसे इलाके में पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए बोरिंग करवाने का अनुरोध किया. इस पर सीएम ने वहां मौजूद कलेक्टर को इस तत्काल निर्देश दिए.
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs

