ISI Chief फ़ैज़ हामिद कि गिरफ़्तारी के बाद पाकिस्तान में सरकारी बग़ावत की सम्भावना बढ़ जायेगी ?
पाकिस्तान ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज़ हामिद को पाकिस्तानी सेना ने गिरफ़्तार कर लिया है. खबर है कि कोर्ट मार्शल किया जा सकता है !
इमरान खान के शासनकाल में पाकिस्तान आर्मी के सबसे ताकतवर लोगों में से गिने जाने वाले ISI के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज़ हामिद को पाकिस्तान सेना ने गिरफ़्तार कर लिया है. इमरान खान की सरकार गिरने के बाद से ही फैज़ के ऊपर सियासी ख़तरे के बादल मंडराने लगे थे .
अब कहा जा रहा है उनके कोर्ट मार्शल की तैयारी की जा रही है. हालांकि बताया जा रहा कि फैज़ पर लगे आरोप का कोई पुख्ता आधार नहीं है . पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया है कि फैज़ हामिद ने अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की सरकार को Stablish करने में मदद की थी .
पाकिस्तान के पूर्व ISI चीफ़ पर लगाया गया आरोप अत्यंत बोगस और हास्यास्पद दिखाई पड़ता है परंतु बांग्लादेश में हालिया सरकती बग़ावत और विद्रोह के फ़ौरन बाद पकिस्ता आर्मी कि जानिब से हुई यह कार्यवाई किसी गंभीर संकट की ओर इशारा करती है.
इमरान ख़ान फ़ैज़ को सेना प्रमुख बनाना चाहते थे
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से पता चला है कि पाकिस्तानी सेना प्रवक्ता आईएसपीआर ने अपने बयान में बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामीद को सैन्य हिरासत में ले लिया गया है और कोर्ट मार्शल की तैयारी आरम्भ कर दी गई है .
बता दें की कोर्ट मार्शल शुरू होते ही फ़ैज़ हामिद को सेना से बर्खास्त कर दिया जाएगा और उन्हें मिलने वाली सभी सुविधाएं भी बंद कर दी जाएगी. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से फ़ैज़ हामिद के अच्छे सम्बन्ध हैं . इमरान ख़ान ISI प्रमुख फ़ैज़ हामिद को सेना प्रमुख बनाना चाहते थे, लेकिन इससे पहले कि फ़ैज़ को चीफ़ मार्शल लॉ बनाया जाता पाकिस्तान में इमरान के ख़िलाफ़ साज़िश रची गयी और उनपर झूठे आरोपों के बाद उनकी सरकार का तख्तापलट कर दिया गया .इस कारण उनकी यह इच्छा भी पूरी नहीं हो सकी थी.
पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार किसी ISI प्रमुख को सैन्य हिरासत में लिया गया है. पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि यह सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है जिसका हमने पालन किया है.
फ़ैज़ हामिद कि गिरफ़्तारी के बाद पाकिस्तान में सरकारी बग़ावत के इमकान बढ़ गए हैं , जबकि इमरान ख़ान कि गिरफ़्तारी के बाद से ही वहां जनता में भयानक ग़ुस्सा देखने को मिल रहा है . इमरान सहयोगी रोज़ाना उनके पक्ष में हज़ारों पोस्ट डालरहे हैं . ऐसे में बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान में हालिया सर्कार के ख़िलाफ़ जनता सड़कों पर न आजाये इसका ख़तरा जताया जा रहा है .
Please follow and like us: