Ticker news is only displayed on the front page.
[]
Home » News » National News » ओडिशा में CM नवीन पटनायक ने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों से लिया इस्तीफा
ओडिशा में CM नवीन पटनायक ने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों से लिया इस्तीफा

ओडिशा में CM नवीन पटनायक ने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों से लिया इस्तीफा

ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक  ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों से इस्तीफा (Odisha Cabinet Resignation) मांगा गया है। कहा जा रहा है कि सरकार सारे मंत्रियों को हटाकर नए मंत्रियों को प्रभार देगी। नए मंत्रियों के नाम गुप्त रखे गए हैं। सभी रविवार को ओडिशा के राजभवन में मंत्री पद (Odisha New Ministers) की शपथ लेंगे। राज्य में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं और माना जा रहा है कि पटनायक अपनी नई टीम के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। सबसे पहले ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्रो ने अपना इस्तीफा दिया. उसके बाद सभी मंत्रियों ने भी बारी-बारी से अपना त्याग पत्र सौंप दिया.

READ ALSO  आजका दिन नयायपालिका के लिए ऐतिहासिक रहा ,पहली बार मीडिया के सामने आए SC जज

बीजेडी ने पिछले महीने 29 तारीख को अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे किए थे. अटकलें थी कि सीएम नवीन पटनायक मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकते हैं. कुछ विवाद भी सामने आए थे, जिसके बाद नवीन पटनायक ने अपने सभी मंत्रियों से इस्तीफा लेकर नए मंत्रिमंडल के गठन का फैसला लिया.

नवीन पटनायक 20 जून से विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं. सीएम का रोम और दुबई जाने का कार्यक्रम है. इससे पहले वो नए मंत्रिमंडल का गठन कर लेना चाहते हैं. बताया जा रहा है रविवार को ही नए मंत्री शपथ ले लेंगे

सूत्रों के मुताबिक उद्योग और ऊर्जा मंत्री कैप्टन दिब्या शंकर मिश्रा को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. सके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघुनंदन दास, योजना एवं अभिसरण वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा, इस्पात एवं खनन, निर्माण मंत्री प्रफुल्ल कुमार मलिक, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रेमानंद नायक ने इस्तीफा दे दिया है.

READ ALSO  NCHRO filed complaint in the NHRC against caste atrocity

क्या सीएम पटनायक २०२४ लोक सभा इलेक्शन की तैयारी अभी से कर रहे है या इनके मंत्रिमंडल में भ्रष्टाचार करने वालो की संख्या ज़्यदा है ?
क्या मंत्रिमंडल बदलने से ओडिसा की जनता का कोई फायदा होगा या बस सरकार का ही फायदा होगा ?

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

one + thirteen =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)