नई शिक्षा नीति डिग्री नहीं योग्यता और कोशा एवं प्रतिभा को बढ़ावा देती है
New Delhi : कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भारत की शिक्षा नीति को वैश्विक मानकों के अनुसार नया रूप देगी। वह आज नई दिल्ली में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री शिक्षा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। डॉक्टर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति स्वतंत्रता के बाद से भारत में सबसे बड़ा सुधार है। इसमें भारत की मौजूदा जरूरतों और आवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया है। नई शिक्षा नीति में डिग्री के बजाए छात्रों की प्रतिभा, ज्ञान, कौशल और योग्यता को प्राथमिकता दी गई है। श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा नीति में रचनात्मक और बहु-विषयक पाठ्यक्रम हैं जिनमें विज्ञान और गणित के अलावा भाषा, संस्कृति, खेल और फिटनेस, स्वास्थ्य और कल्याण तथा मानविकी शामिल हैं।