दिल्ली में आज फिर बढ़े CNG के दाम, जानें नए रेट्स
नई दिल्ली: नए साल के शुरू होने से पहले दिल्ली वासियों को लगा एक बड़ा झटका. दरअसल, दिल्ली में CNG के दाम एक बार फिर बाढ़ गए है गए हैं .राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी (CNG) की कीमतों में 95 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया गया है. नई कीमत आज सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी. इस बढ़ोतरी की घोषणा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने की है. दिल्ली में अब आपको एक किलोग्राम सीएनजी भरवाने के लिए 79.56 रुपये चुकाने होंगे.
Read Also -केन विलियमसन ने छोड़ी टेस्ट क्रिकेकेट से कप्तानी
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में सीएनजी के लिए 78.61 रुपये प्रति किलो का भुगतान करना पड़ता था. ऐसे में अब नए साल से पहले दिल्ली की आम जनता की जेब ढ़ीली होने वाली है. इससे पहले भी अक्टूबर महीने में सीएनजी के दाम में इजाफा किया गया था.
Read Also – राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान नहीं कर सकेंगे बजट सत्र को सम्बोधित
इससे पहले भी अक्टूबर महीने में सीएनजी के दाम में इजाफा किया गया था. दिवाली के समय में सीएनजी के दाम में तीन रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी.
आए दिन देश में महंगाई बढ़ती जा रही है , ऐसे में नए साल के तोहफे में दिल्ली सरकार ने CNG 95 पैसे मेहेंगी करदी है.
Times Of Pedia Youtube Channel