[t4b-ticker]
[]
Home » Business » नमो भारत स्टेशन पर अब 24×7 खाद्य पदार्थ उपलब्ध
नमो भारत स्टेशन पर अब 24×7 खाद्य पदार्थ उपलब्ध

नमो भारत स्टेशन पर अब 24×7 खाद्य पदार्थ उपलब्ध

Namo Bharat Train: नमो भारत स्टेशन पर अब 24×7 खाने पीने की वस्तुए ख़रीद सकेंगे यात्री , स्मार्ट लॉकर की भी सुविधा होगी उपलब्ध

दिल्ली-एनसीआर // Daily Passengers (रोज़ाना यात्रा करने वालों ) के सफ़र को थकान रहित , सुविधाजनक और बेहतर बनाने के लिए, गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन के अंदरूनी पब्लिक वाले इलाक़े में Store 24X7 की शुरुआत की गई है –

जो यात्रियों को unpaid Area के ख़ास निकास और प्रवेश द्वार पर ज़रूरी चीज़ों जैसे , खाने पीने के सभी Items बिना रुकावट पहुंचाए जा सकेंगे।

NCRTC मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स Store24 /7 का उद्घाटन करते हुए

🚆 सुविधाजनक सफ़र का आनंद उठायें
नमो भारत स्टेशन के सभी कारोबारी समय के दौरान स्टोर 24X7 पर दफ़्तर जाने वालों, छात्र छात्रों और परिवारों को अक्सर ज़रुरत की वस्तुएं उपलब्ध कराएगा .

Fresh और Hygenic नाश्ते, पेय पदार्थ और ज़रूरी किराने के सामान से लेकर निजी आवश्यक पदार्थ , Imported स्वादिष्ट व्यंजन और फोरि तैयार खाने तक का इंतज़ाम स्टोर 24 / 7 पर किये जाने का प्रावधान है ।

Store 24 / 7 ने सभी यात्रियों के सफ़र को आनंदमय और सुविधाजनक बनाने के लिए Rapid Metro के सहयोग से यह कोशिश शुरू की है .

यात्रियों को एनसीआरटीसी Staions पर आवश्यक उत्पादों जैसे भोजन, पेय पदार्थों, ताजा स्नैक्स, इंपोर्टेड स्वादिष्ट उत्पाद और किराने के सामान सहित पर्सनल केयर संबंधी उत्पाद खरीदने की यह सुविधा यहां सातों दिन 24 घंटे यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।

नमो भारत स्टेशनों पर कई अन्य नई सुविधाएं भी जल्द शुरू करने की तैयारियां जारी हैं।

नमो भारत स्टेशन  🚆 एनसीआरटीसी 

आपको बता दें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) –भारत सरकार तथा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश राज्यों की संयुक्त क्षेत्र की कंपनी है।

NCRTC Ghaziabad के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि स्टेशन पर यात्रियों के लिए अन्य यात्री केंद्रित सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।

Store 24 / 7  यह एक ऐसा स्टोर है जहां यात्रियों को एक ही स्थान पर 24 घंटे सातों दिन   आवश्यक उत्पादों को उपलब्ध कराया जाएगा .यहाँ कामकाजी लोगों, व्यापारियों ,छात्रों और अन्य यात्रियों को सफ़र के दौरान ताजे भोजन की सुविधा मिलेगी।

स्टोर पर खरीदारी के लिए डिजिटल भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है। इसी कड़ी में साहिबाबाद, गाजियाबाद और आनंद विहार आदि स्टेशनों पर विभिन्न आउटलेट्स खोले गए हैं .

जिनमें अमूल, नेस्कैफे, कोका-कोला, इटालियन बॉक्स, एफ एंड बी वेंडिंग मशीन आदि शामिल हैं। बहुत जल्द Thamania International के Store 24 / 7 outlets भी सभी Stations पर खोले जाने की योजना है .

इसके साथ ही स्टेशनों पर यात्रियों के लिए एटीएम और स्मार्ट लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध की गई है। नमो भारत स्टेशनों पर कई अन्य नई सुविधाएं भी जल्द शुरू करने की तैयारियां जारी हैं।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

thirteen + 6 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)