मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सैफ़ई पहुँचाया गया , मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार
समाजवादी व उर्दू प्रेमी मुलायम सिंह यादव के देहांत पर उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की शोक सभा
बीमारी के बावजूद आजम खान अपने सबसे चहीते नेता मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई देने के लिए सैफई के लिए रवाना हो गए हैं. संघर्ष के दिनों में आजम खान ने ही मुलायम सिंह यादव को नेताजी का नाम दिया था |
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के पैतृक निवास स्थान सैफई जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
देश भर से श्रद्यांजलि का सिलसिला जारी है .
नई दिल्ली।पूर्व मख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज सुबह मेदंता अस्पताल में देहांत होगया .पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई पहुंच गया है. उनके निवास पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. नेताजी के आखिरी दर्शन करने के लिे सैफई सहित मैनपुरी, इटावा में उमड़ा जलसैलाब. मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हुई. सपा कार्यकर्ताओं का रो-रो कर बुरा हाल है. उनके आवास के करीब 2 किलोमीटर दूर तक आखिरी दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है.
देश भर से श्रद्यांजलि का सिलसिला जारी है .
मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे : पूर्व CM उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा समाजवादी विचारों की एक मुख्य आवाज आज मौन हो गई.
मुलायम सिंह के निधन पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शोक सभा हुई इसमें राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के सामने हाथ जोड़ते दिखाई दिए.
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को सैफई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने मेदांता पहुंचे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की .
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव से फोन पर बात की है. उन्होंने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने शोक सन्देश में कहा हमारे देश और हमारी राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार और उनके अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
मुलायम सिंह यादव के निधन पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा,देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में नेताजी का अतुलनीय योगदान रहा. उनकी यादें जुड़ी रहेगी.
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके सभी प्रशंसकों और परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें.
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए कहा, वो एक धर्मनिरपेक्ष नेता थे जिन्होंने पिछड़े वर्गों और मुस्लिम अल्पसंख्यकों की रक्षा और उन्हें सशक्त बनाया. उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों के सामने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के देहांत पर उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से भी दरियागंज नई दिल्ली में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सैयद अहमद खान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने उर्दू भाषा की हिमायत में उर्दू को रोजगार से जोड़ने का जो ऐतिहासिक कार्य किया था वह देश भर के राज्यों के लिए एक बड़ी मिसाल है।
उर्दू अकादमी लखनऊ में मुलायम सिंह के नाम से IAS अकादमी का शिलान्यास किया गया था
हम सब उर्दू प्रेमी इस शुभ कार्य को करने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं। मुलायम सिंह ने बिना किसी भेदभाव के उत्तर प्रदेश में उर्दू को रोजगार से जोड़ने का जो सराहनीय कार्य किया उनके ऋणी है।
इस अवसर पर भारत सेवक समाज दिल्ली प्रदेश के चेयरमैन और आर्य अनाथालय दरियागंज व बच्चों का घर दरियागंज के उपाध्यक्ष तेज लाल भारती ने कहा की देश को ऐसे ही सच्चे समाजवादी नेताओं की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के जरिए फैलाई जा रही नफ़रत और सांप्रदायिकता को समाजवाद पर बल देते हुए समाजवादी पार्टी का गठन किया था वह हकीकत में देश के लिए सियासी विकल्प साबित हुई है।
तेज लाल भारती ने कहा कि ऐसे समय में मुलायम सिंह यादव और उनके जैसे लोगों की कमी खलेगी। शोक सभा में बी एल भारती, हामिद अली अख्तर,डॉ संजय धींगरा, डॉ अल्ताफ अहमद, हकीम अताउर्रहमान अजमली आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया है।