समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह की मृत्यु की खबर ग़लत
दरअसल जिन मुलायम सिंह यादव की मृत्यु हुई है वो ोरैया उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक बुज़ुर्ग समाजवादी नेता थे , जो समजवादी से MLC भी रह चुके थे . उनका पैतृक गांव ककोर के कढोरे का पुरवा में निधन हो गया। वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बहुत करीबी थी। उनके निधन के बाद नाम एक जैसा होने से लोग सपा संरक्षक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने लगे जिस पर अपर्णा यादव ने ट्वीट किया है।
हाथरस के BJP से सांसद पहुंचे अलीगढ जेल
Please follow and like us: