दिल्ली में गहराया जल संकट हो सकता है बड़ा बवाल , 3 मिनट में देखें पूरी रिपोर्ट
“जब तक दिल्ली वालों को पानी नहीं मिलेगा तब तक ‘पानी सत्याग्रह’ चलता रहेगा।”
क्या दिल्ली वासियों को पानी की दिक्कत के पीछे की वजह सियासत या सूखा , सियासी पाटों के बीच पिस रही दिल्ली की अवाम , दिल्ली के सात सांसद और 70 विधायक मिलकर नहीं निकाल पा रहे समस्या का समाधान . कल तक जो दिल्ली की जनता के दर पर मांग रहे थे वोटों की भीख , आज अपने दरबार में बैठकर देख रहे तमाशा .
सोशल मीडिया पर trollers दिल्ली की जल मंत्री आतशी का उड़ा रहे मज़ाक़ . हाल यह है की जनता प्यासी मरने के कगार पर है और ये गुर्गे ट्रोल ट्रोल खेल रहे हैं . इतना ही शौक़ है सोशल मीडिया पर बने रहने का तो कुछ जनसेवा के कार्य भी करलो .
लोगों के घरों में पानी पहुँचाने का कष्ट उठा लो . वो तुमसे होगा नहीं , क्योंकि उसमें देश भक्तिहै ,उसमें सेवा भाव है , उसमें इंसानियत से प्रेम है . Nation first का नारा देने वाले फरेबी कहाँ हैं , फ़र्ज़ी देशभक्तों को सबक़ सिखाना ज़रूरी है चाहे वो इधर हों या उधर हों .
जल मंत्री आतिशी ने कहा , हरियाणा की BJP सरकार ने दिल्ली के हिस्से का पानी जो दिल्ली वालों का हक़ है , रोका हुआ है जल मंत्री होने के नाते मैंने तमाम प्रयास किए लेकिन हरियाणा ने दिल्ली के हक़ का पानी नहीं छोड़ा अब मुझसे दिल्ली वालों का दुख देखा नहीं जाता.
इसलिए मैं अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हूं और जब तक दिल्ली वालों को उनका हक़ नहीं मिल जाता, तब तक यह ‘पानी सत्याग्रह’ जारी रहेगा।
अनिश्चितक़ालीन अनशन का दूसरा दिन- जल मंत्री आतिशी का दिल्लीवालों के लिए संदेश
अनिश्चितक़ालीन अनशन का दूसरा दिन- जल मंत्री आतिशी का दिल्लीवालों के लिए संदेश
-Posted by Team Atishi#AAPKaPaaniSatyagrah pic.twitter.com/X1AXfk3pa5
— Atishi (@AtishiAAP) June 22, 2024