Ticker news is only displayed on the front page.
[]
Home » Sports & Health » IPL: करोड़ों रुपये हासिल करने वाले कई क्रिकेटरों को अब तक मैदान पर हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला.
IPL: करोड़ों रुपये हासिल करने वाले कई क्रिकेटरों को अब तक मैदान पर  हुनर  दिखाने का मौका नहीं मिला.

IPL: करोड़ों रुपये हासिल करने वाले कई क्रिकेटरों को अब तक मैदान पर हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला.

 

आईपीएल को शुरू हुए एक माह हो चुका है, लेकिन बोली में करोड़ों रुपये हासिल करने वाले कई क्रिकेटरों को अब तक मैदान पर अपने हुनर का मौका दिखाने का मौका नहीं मिला है। पिछले आईपीएल में 22.28 की औसत से 14 विकेट झटकने वाले 4.2 करोड़ की भारी-भरकम राशि में खरीदे गए चेतन साकरिया दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक एक भी मैच नहीं खेले हैं।इसी तरह पिछले दो आईपीएल में अपनी गति से प्रभावित करने वाले हापुड़ के कार्तिक त्यागी चार करोड़ में खरीदे जाने के बावजूद सनराइजर्स के लिए अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। यही नहीं अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम के हीरो, कप्तान यश ढुल को दिल्ली के लिए राजवर्धन हंगरगेकर को चेन्नई के लिए पहला मैच खेलने का इंतजार है। बोली में करोड़पति बने आठ ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इस आईपीएल में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है।दिल्ली, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने बोली में खरीदे गए अपने दो-दो करोड़पति क्रिकेटरों को अब तक अंतिम एकादश में जगह नहीं दी है। दिल्ली ने चेतन साकरिया के अलावा विकेट कीपर-बल्लेबाज केएस भरत को मौका नहीं दिया है। दो करोड़ में लिए गए भरत ने पिछले आईपीएल में आठ मैचों में 38.2 की औसत से एक अर्धशतक के साथ 191 रन बनाए थे।

READ ALSO  PM Modi says, one lakh new cadets have been prepared in border areas of the country; Addresses NCC Rally

वहीं, हैदराबाद ने कार्तिक त्यागी के अलावा डेढ़ करोड़ में लिए न्यूजीलैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को मौका नहीं दिया है। गुजरात ने 1.10 करोड़ में लिए गए वेस्टइंडीज के हरफनमौला डोमनिक ड्रेक्स को और 1.7 करोड़ में लिए गए भारतीय टीम के सदस्य जयंत यादव को कोई मौका नहीं दिया है।इस आईपीएल में अब तक एक भी मैच नहीं खेलने वाले प्रमुख क्रिकेटरों में चमिका करुणारत्ने (50 लाख, कोलकाता), कायल मेयर्स, अंकित राजपूत, शाहबाज नदीम (50 लाख, लखनऊ), मयंक मारकंडेय (65 लाख, मुंबई), डेरिल मिचेल (75 लाख, राजस्थान), फिन एलेन (80 लाख, बेंगलोर), सिद्धार्थ कौल (75 लाख, बेंगलोर) भी शामिल हैं।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

4 × 1 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)