महाराष्ट्र से उठा लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसकी तपिश पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी पहुंचने लगी है। असल में राज्य के इंदौर शहर में एक मंदिर में हनुमान चालीसा और रामधुन को दिन में पांच बार लाउडस्पीकर पर सुनाया जा रहा है। इसमें दो बार हनुमान चालीसा और तीन बार रामधुन होती है।इंदौर शहर के चंद्रभागा क्षेत्र में स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में एक स्थानीय संगठन हिंदवी स्वराज ने लाउडस्पीकर पर दिन में पांच बार हनुमान चालीसा और रामधुन बजाने का आह्वान किया था। संगठन के मुखिया और पेशे से वकील अमित पांडे ने सोमवार को कहा कि इस पुराने मंदिर में सूर्योदय और सूर्यास्त के समय लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा सुनाया जा रहा है। मंदिर में तीन बार लाउडस्पीकर पर रामधुन सुनाई जाती है।
पिछले तीन महीनों के दौरान, स्थानीय वकीलों ने मौजूदा नियमों का हवाला देते हुए शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों को लिखित शिकायत दी थी कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर उच्च डेसिबल पर बजाए जा रहे थे, जिससे लोगों, खासकर बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को असुविधा हो रही थी।रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस मुद्दे को सुलझाने के लिए संबंधित पक्षों को बातचीत के लिए आगे आने के लिए कहा गया है।