[]
Home » SELECT LANGUAGE » HINDI » Madhya Pradesh Poll : मध्य प्रदेश में हिंसा की घटनाओं के साथ चुनाव संपन्न
Madhya Pradesh Poll : मध्य प्रदेश में हिंसा की घटनाओं के साथ चुनाव संपन्न

Madhya Pradesh Poll : मध्य प्रदेश में हिंसा की घटनाओं के साथ चुनाव संपन्न

कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी के भाई गोवर्धन तथा भाजपा के महामंत्री अमित शर्मा व उनके साथियों पर  हमला कई घायल , अस्पताल में भर्ती

3 लाख करोड़ के क़र्ज़ में डूबा है मध्य प्रदेश ,नोट फॉर वोट की बोगस राजनीती दोहराई गयी

 

Assembly Poll 2023: मध्य प्रदेश विधान सभा की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों वाली विधान सभा के दुसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया . मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को शाम पांच बजे तक 72% वोटिंग हुई। जबकि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 68% वोटिंग के साथ समाप्त हुआ .

मतदान का निश्चित समय शाम 6 बजे तय किया गया था ।लेकिन जो लोग बूथ के अंदर आगये थे उन्हें वोट डालने दिया गया । इसी बीच खबर आई कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सीट दिमनी विधानसभा में विवाद हो गया । यहां बड़ापुरा गांव के महिला-पुरुष मतदाताओं ने दिमनी थाने का घेराव कर दिया। बता दें के …बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पोलिंग बूथ लूटने की खबर के बाद थाने का घिराव कियागया था .

आरोप है के BJP के पक्ष में जबरदस्ती वोट डलवाए जा रहे थे । और जो लोग BJP के पक्ष में वोट नहीं कर रहे उनके साथ मारपीट की गयी । यह घटना पोलिंग बूथ 191 की है। वोट के अधिकार का प्रयोग न कर पाने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए। वहां बीजेपी के ख़िलाफ़ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है। गरियाबंद जिले की बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट के 9 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ। बाकी के सभी मतदान केंद्रों में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ।

70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए शाम 5 बजे तक कुल 68.15% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान कुरूद विधानसभा में हुआ, यहां 82.60% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं सबसे कम मतदान रायपुर दक्षिण विधानसभा में 52.11%  Poll हुआ ।

आपको याद दिला दें के छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को हो चुका है। पहले चरण में 78% मतदान हुआ था। इसमें सबसे कम मतदान बीजापुर विधानसभा में 48.37% हुआ था।

वहीं सबसे ज्यादा मतदान बस्तर में 84.67% हुआ था। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इन 20 सीटों पर पहले ही मतदान करा दिया गया था। वहीं कई विधानसभा सीटों पर चुनाव का बहिष्कार भी हुआ था। फिर भी इन नक्सल प्रभावित सीटों में अधिक संख्या में मतदाताओं ने मतदान किया है। और किसी बड़ी घटना का कोई समाचार नहीं है .

READ ALSO  आप को झटका: 300 से अधिक पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

ऐसी रही मध्यप्रदेश में मतदान की चाल

शाम पांच बजे तक जबलपुर जिले में लगभग 66.24 प्रतिशत मतदान हो चूका था जबकि
* पाटन – 71.20 %
* बरगी – 72.46 %
* जबलपुर पूर्व – 53.65 %
* जबलपुर उत्तर – 68.40 %
* जबलपुर केंट – 52.20 %
* जबलपुर पश्चिम – 60.40 %
* पनागर – 72.46 %* सिहोरा – 75.80 %

शहडोल जिले में पांच बजे तक 75.71% हुआ मतदान
जैतपुर सीट पर 77.76 %, ब्योहारी सीट पर 72.54 % और जयसिंहनगर सीट पर 77.19 % वोट पड़े।

दमोह जिले में कुल 73.83 फीसदी पड़े वोट
जबेरा सीट पर 78.50%
दमोह सीट पर 70.98%
पथरिया सीट पर 72.61%
हटा सीट पर 73.31%

सीहोर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर हुआ 71.57% कुल मतदान
सीहोर सीट पर 70.20%
आष्टा सीट पर 72.06%
इछावर सीट पर 72.66%
बुधनी सीट पर 71.28%

शाम पांच बजे तक प्रदेश के आगर मालवा में 82%, नीमच में 81.19%, सिवनी में 80.39%, शाहजहांपुर में 80.95%, राजगढ़ में 80.34%, रतलाम में 80.02% अलीराजपुर में 56.24%, भिंड में 58.41%, भोपाल में 59.19% और मुरैना में 64.76%, दिमनी में 64.22% तथा अम्बाह सीट में 58.68% मतदान हुआ।

इस बीच एक बड़ी खबर यह भी रही कि दमोह में 80 वर्षीय आदिवासी सियारानी ने वोट डालने के लिए 6 KM का सफर तय किया . विधानसभा चुनाव के दिन दमोह जिले की हटा विधानसभा के आदिवासी अंचल घोघरा से मतदान के प्रति जागरूकता की अच्छी तस्वीर सामने आई। जब एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सियारानी आदिवासी ने मतदान करने के लिए करीब छह किलोमीटर का पैदल सफर तय किया।

भूरखेड़ा गांव निवासी यह बुजुर्ग महिला गांव से घोघरा गांव के मतदान केंद्र पहुंची और मतदान के बाद पैदल वापस लौटी। इस तरह महिला ने आने-जाने के दौरान छह किमी का सफर तय किया । मतदान के लिए आते-जाते समय बुजुर्ग महिला को थकान भी हुई तो रास्ते मे बैठते-रुकते वे वापस अपने गांव पहुंचीं।

भोपाल में भी फर्जी मतदान की शिकायत

भोपाल के बैरागढ़ में गणेश विद्या मंदिर क्रमांक 68 में कांग्रेस कार्यकर्ता ने कलेक्टर से फर्जी मतदान की शिकायत की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर फर्जी मतदान कराने शिकायत दर्ज कराई . बैरागढ़ बूथ नंबर 68 पर इसी मुड़े को लेकर हंगामा हुआ । इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी मौके पर पहुंचे। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को इस पूरी घटना के बारे में बताया और शिकायत दर्ज कराई गई।

READ ALSO  Mamata Banerjee thanks PM Modi for his wishes

इसी बीच खबर आई मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी माया सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार के भाई नीटू सिकरवार और पीताम्बर सिंह और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के बेटे आतिश गोयल को एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने नजरबंद कर दिया है।

कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में कुछ छोटी बड़ी घटनाओं के साथ पोल संपन्न हो गया . हालांकि निजी तौर पर अलग अलग जगह से लोगों ने मशीन खराब होने तथा बूथ लूटने की pics शेयर की हैं .जिन पोलिंग बूथों से हिंसा की घटनाएं हुए हैं उनमें राजगढ़ जिला अग्रिम है .

राजगढ़ जिले में कांग्रेस व भाजपा नेताओं की पिटाई

चुनाव के दौरान छुटपुट घटनाएं होना आम बात है। कभी कभी ये घटनाएं बड़ा रूप भी ले लेती हैं। ऐसे ही दो मामले राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट पर सामने आए हैं। जहां अलग-अलग स्थानों पर ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी के भाई वा भाजपा नेताओं पर हमला किया है।

दरअसल, पहला मामला ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के खनोटा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी के भाई गोवर्धन दांगी के साथ देखने को मिला है। वहां ग्रामीण निवासियों ने उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट कर दी। हालांकि, उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई।

विवाद थमा नहीं था कि कुछ देर के पश्चात ही ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र से दूसरा एक और गंभीर मामला निकलकर सामने आ गया। जहां बहादुरपुरा गांव में भाजपा के महामंत्री अमित शर्मा व उनके साथियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमे अमित शर्मा वा उनके साथियों को गंभीर चोट आई है . इसके बाद ब्यावरा के सिविल अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। घटनाक्रम की सूचना लगते ही ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। पुलिस घायलों के बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।

मामले में भाजपा के जिला महामंत्री अमित शर्मा का कहना है कि बहादुरपुरा पोलिंग से जब वे व उनके साथी निकलकर आ रहे थे। उसी दौरान पीछे से टवेरा गाड़ी से कुछ लोग आए और हमें अपशब्द कहने लगे और हम लोगों के साथ मारपीट की। अगर हम लोग वहां से भागकर नहीं आते तो वे लोग हमें जान से ही खत्म कर देते।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

8 + six =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)