राजस्थान लोकसभा सीटों की भविष्यवाणी होगी सच क्योंकि इसके प्रमाण सामने …..
कोटा से प्रहलाद गुंजल, अजमेर से रामचंद्र चौधरी, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर को टिकट दिए जाने के बाद मायूस प्रत्याशियों में छटपटाहट शुरू
Lok Sabha Election 2024 : लोक सभा के आगामी चुनावों के लिए पार्टियां अपने प्रत्याशियों के चयन में फूँक फूँक कर क़दम रख रही हैं . और यह चुनाव अवाम के साथ पार्टियों के लिए भी करो या मरो वाली स्थिति में आ पहुंचा है .
कांग्रेस ने राजस्थान के लिए उम्मीदवारों की छठी लिस्ट सोमवार (25 मार्च) दोपहर जारी कर दी गयी । कोटा से प्रहलाद गुंजल, अजमेर से डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन सिंह रावत, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर को टिकट दिया है।
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी छठी लिस्ट में राजस्थान के लिए चार और तमिलनाडु के लिए एक उम्मीदवार का ऐलान किया है. पार्टी ने अब तक 190 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कोटा से प्रहलाद गुंजल ,अजमेर से रामचंद्र चौधरी ,भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर और राजसमंद से सुदर्शन रावत को मैदान में उतारा गया है.
कांग्रेस ने रविवार को तीन उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की थी. पार्टी नेताओं द्वारा सुनील शर्मा के नामांकन पर आपत्ति जताए जाने के बाद जयपुर से प्रताप सिंह खाचरिया को टिकट दिया गया है. सोशल मीडिया पर कांग्रेस की आलोचना के लिए मशहूर ‘जयपुर डायलॉग’ से उनके कथित संबंधों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है ,
आपको याद दिला दें देश के कुल 543 सीटों में से सात चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग होंगे। वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में इस बार यदि राजस्थान की बात करें तो यहाँ सभी 25 लोक सभा सीटों पर दो चरणों में वोट डाले जाएंगे।
राजस्थान के सभी 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव के दो फेज में चुनाव कराए जाएंगे। राजस्थान में लोक सभा आम चुनाव 2024 के लिए सभी 25 सीटों पर वोटिंग दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को होगी । राजस्थान के पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। और वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे।
दिलचस्प बात यह है कि प्रह्लाद गुंजन के टिकट के सम्बन्ध में टाइम्स ऑफ़ पीडिया पर ओमेंद्र सक्सेना जी का जो सर्वेक्षण अपलोड किया गया था वो जॉन का त्यों सटीक बैठा . चुनाव के नतीजों में भी इसकी सटीकता संभावित प्रतीत होती है . इसमें लेखक ने जो Analysis पेश किया वो पढ़ने लाइक है आप इसको भी एक बार ज़रूर पढ़ें . इसका लिंक आपको न्यूज़ में मिलेगा .
कांग्रेस के लिए संजीवनी हो सकता है यह …
https://timesofpedia.com/congress-keliye-sanjeevni-ho-sakta-hai/