[]
Home » ELECTION INFO. » Lok Sabha Election 2024: 16 मार्च शनिवार को होगा तारीखों का ऐलान
Lok Sabha Election 2024: 16 मार्च शनिवार को होगा तारीखों का ऐलान

Lok Sabha Election 2024: 16 मार्च शनिवार को होगा तारीखों का ऐलान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का खत्म हुआ इंतजार, कल होगा तारीखों का ऐलान, कई राज्यों के इलेक्शन भी होंगे साथ

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंतजार खत्म हो गया है। चुनाव आयोग ने 16 मार्च , दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इलेक्शन का शेड्यूल जारी करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग आंध्र प्रदेश, ओडिशा समेत 4 राज्यों के चुनावों की तारीखों का भी ऐलान करेगा।

चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके बाद सरकारें नई घोषणाएं नहीं कर सकेंगी। हालांकि पहले से जारी विकास कार्यों को पूरा किया जा सकेगा। आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक दलों को कई तरह के प्रतिबंधों का पालन करना पड़ेगा। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि राज्य विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान कल किया जाएगा।

READ ALSO  Uniform Civil Code eliminates religious freedom ?

आपको ज्ञात है कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में चुनाव कराए गए थे। चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किए गए थे। उस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन 353 ईटों पैट विजय हुई थी । कांग्रेस पार्टी महज 52 सीटें जीत सकी और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को कुल 92 सीटें मिली।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) को ठग करार देते हुए शुक्रवार को अपनी चुनावी रैली की . मोदी ने कहा कि राज्य में दोनों एक-दूसरे का विरोधी होने का दिखावा करते हैं जबकि दिल्ली में गले मिलते हैं।

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

नरेन्द्र मोदी केरल के पथानामथिट्टा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केरल के लोग इनकी सच्चाई समझ गए हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछले चुनाव के दो अंकों के वोट प्रतिशत के मुकाबले आने वाले चुनावों में दो अंकों की सीटों तक पहुंचने से दूर नहीं है।

READ ALSO  Prime Minister Modi meeting with President of Ukraine

गांधीनगर लोकसभा सीट से एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार घोषित किए गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया और भाजपा कार्यकर्ताओं से मतदाताओं को यह बताने को कहा कि यह चुनाव उनकी पार्टी के बारे में नहीं बल्कि भारत के बारे में है। शाह ने शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ शहर के सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

शाह ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्येक मतदाता से संपर्क करने और यह सुनिश्चित करने की अपील की कि वे कमल का बटन (ईवीएम पर) दबाएं।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

four × four =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)