[]
Home » News » National News » 2005 के पहले क्या होता था बिहार में ? मीडिया पर भड़के बिहार CM

2005 के पहले क्या होता था बिहार में ? मीडिया पर भड़के बिहार CM

मंगलवार को इंडिगो एयरलाइन्स के मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या को लेकर नीतीश कुमार दबाव में हैं, इसका असर शुक्रवार को मीडिया पर उतरे उनके गुस्से में दिख गया.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे, जब उनसे मंगलवार को इंडिगो एयरलाइन के एक अधिकारी की हत्या को लेकर सवाल पूछे गए तब पत्रकारों पर भड़क उठे. बता दें उनके आवास से महज 2 किलोमीटर दूरी पर हुई इस घटना को लेकर किए जा रहे सवालों को नीतीश कुमार ने ‘गलत और अनुचित’ बताया. उन्होंने पत्रकारों पर नाराजगी दिखाते हुए कहा, ‘अगर आपके पास सबूत है तो प्लीज पुलिस को बताइए.’

नीतीश कुमार गुस्से में बोले- ‘आपके सवाल पूरी तरह से गलत हैं, अनुचित हैं.इंडिगो एयरलाइन्स के अधिकारी रूपेश सिंह की हत्या उस वाक्य हुई जब वो अपने घर के गेट के बाहर अपनी SUV में सवार होरहे थे, तभी दो अपराधी बाइक पर सवार मौक पर पहुंचे और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.इसके बाद नीतीश कुमार की सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे .

नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने तीखे अंदाज़ में हत्या और अपराध keके पीछे की वजह जाननी चाहि और इस हत्या के पीछे किसका हाथ हो सकता है इसपर उनकी राये जानना चाहि तो वो भड़कते हुए बोले , ‘इसे अपराध मत कहिए, एक हत्या हुई है. हत्या के पीछे हमेशा कोई वजह होती है. हमें हत्या की पहले वजह देखनी होगी. पुलिस इसकी जांच कर रही है.’ मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘अगर आपके पास कोई सबूत है तो प्लीज बताइए…पुलिस को ऐसे हतोत्साहित मत कीजिए. 2005 के पहले क्या होता था बिहार में ? उसके पहले कितना अपराध होता था, कितनी हिंसा होती थी…….’

READ ALSO  ज्ञानवापी मामले के बीच गोवा के सीएम का बड़ा बयान, सावंत बोले- नष्ट किए गए सभी मंदिरों का किया जाए पुनर्निर्माण

उन्होंने 1990 में सत्ता में रह चुके लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘आप इतने महान हैं. आप किसके समर्थन में हैं? मैं आपसे सीधा पूछ रहा हूं. पति-पत्नी के अंडर में कितना अपराध होता था. आप उसको हाईलाइट क्यों नहीं करते हैं?’ नीतीश ने पत्रकारों पर तंज कसते हुए कहा कि वो पुलिस प्रमुख को कॉल कर जरूर कहेंगे कि वो हत्या की घटना को लेकर सीधे पत्रकारों से इनपुट लें.

जब रिपोर्टरों ने कहा कि पुलिस प्रमुख उनकी कॉल बहुत कम उठाते हैं, तो नीतीश कुमार ने बाद में कथित रूप से उनसे बात की और कहा कि वो पत्रकारों के फोन उठाया करें.

अब बिहार के चणक्य के बेटे भला नितीश के इस तंज़ पर खामोश कहाँ रहने वाले थे ,तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के इस गुस्से को लेकर तुरंत प्रतिक्रिया दी और ट्वीट कर लिखा कि नीतीश कुमार ने अपराधियों के सामने सरेंडर कर दिया है. उन्होंने लिखा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण ब्रेकिंग न्यूज़:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ उठा अपराधियों के सामने किया सरेंडर. कहा, “कोई नहीं रोक सकता अपराध!” हड़प्पा काल में भी होते थे अपराध. ज़रा तुलना कर लीजिए.तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पत्रकारों से पूछ रहे है मुख्यम्नत्री जी “क्या आपको पता है कौन है अपराधी और वो क्यों करते हैं अपराध?’

READ ALSO  Demolition of victims' property in various states , supreme court continues stay

याद रहे बिहार में भले नितीश NDA की तरफ से प्रदेश केमुख्यम्नत्री पद की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं किन्तु NDA में बीजेपी नितीश को राज्य की सियासत में ज़्यादा दिन नहीं देखना चाहती है , हालांकि बिहार कि सियासत में बीजेपी जिस तरह से अपनी एंट्री कर रही है उससे ऐसा लगता है कि गुजरात कि जोड़ी अपनी पथ बना चुकी है . जिसका असर बिहार के चाणक्य के परिवार पर भी हो सकता है . देखना यह होगा कि लालू का परिवार और खुद नितीश कुमार सांप्रदायिक पार्टी को सेक्युलर बिहार से कैसे निकाल सकेंगे ?

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

twenty + 8 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)