भगोड़े ललित मोदी ने फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन से शादी की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने ट्विटर पहले शादी की जानकारी दी, लेकिन बाद में कहा कि वह सिर्फ अभी सुष्मिता के साथ डेट कर रहे हैं।
56 साल के ललित मोदी उम्र में सुष्मिता सेन से 10 साल बड़े हैंललित मोदी ने पहला ट्वीट शाम 7 बजकर 44 मिनट पर किया, जिसमें सुष्मिता सेन को ‘माय बेटरहाफ’ बताया। इसके 42 मिनट बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, ”साफ करना चाहता हूं कि अभी शादी नहीं हुई, सिर्फ एकदूसरे को डेट कर रहे हैं। एक दिन शादी भी करेंगे।
आईपीएल की शुरुआत करने वाले ललित मोदी, 2005 से लेकर 2010 तक बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं। ललित मोदी ने 2008 से 2010 तक आईपीएल के चेयरमैन और फिर कमिश्नर का पदभार संभाला था। वहीं 2010 में विवादों के चलते उन्हें आईपीएल के कमिश्नर के पद और बीसीसीआई से सस्पेंड कर दिया गया था।ललित मोदी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में 1999 में शामिल हुए थे। वहां बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा तो अगले साल ही ललित मोदी को निलंबित कर दिया गया। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थन से ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में पहुंचे।