[t4b-ticker]
[]
Home » Editorial & Articles » क्या आरएसएस के मुखिया मन की बात कहते हैं?
क्या आरएसएस के मुखिया मन की बात कहते हैं?

क्या आरएसएस के मुखिया मन की बात कहते हैं?

Prof. Ram Punyani

 

 

आगामी 2 अक्टूबर 2025 से आरएसएस का शताब्दी वर्ष शुरू होगा. इसे मनाने के लिए संघ ने कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है. इनमें से एक है तीन व्याख्यानों की एक श्रृंखला जो 26, 27 और 28 अगस्त  को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित है. इसके बाद तीन-दिन की इस श्रृंखला का आयोजन मुंबईबेंगलुरू और कोलकाता में होगा.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली के विज्ञान भवन में सन् 2018 में तीन व्याख्यान दिए थे. इस बार अंतर यह है कि यह आयोजन देश के चार प्रमुख नगरों में किया जा रहा है. तीसरे व्याख्यान में प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा और इनमें ऐसे बहुत से लोगों को आमंत्रित किया गया है जो संघ परिवार से संबद्ध नहीं हैं. आमंत्रित जन 12 वर्गों के हैं.                          

इनमें विदेशी दूतावासों के अधिकारीबुद्धिजीवी और अन्य राजनैतिक दलों के नेता शामिल हैं. विदेशी दूतावासों के कर्मियों में पाकिस्तानबांग्लादेश और तुर्किये के दूतावासों के कर्मी शामिल नहीं हैं.

जहां तक राजनैतिक दलों का सवाल हैगैर-भाजपा दलों के उन नेताओं के विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है जो मोदी सरकार के सुर में सुर मिला रहे हैं. यह शुरूआती प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है. अन्य कार्यक्रमों में हिंदुओं का सम्मेलन आदि शामिल हैं.

हमे याद है कि भागवत द्वारा विज्ञान भवन में 2018 में दिए गए व्याख्यानों को कितनी महत्ता दी गई थी. उन्हें सुनकर कई नादान राजनैतिक समीक्षकों को यह लगने लगा था कि आरएसएस बदल रहा है. आरएसएस के अंदरूनी मामलों की जानकारी रखने वाले और उससे जुड़े एक सज्जन की टिप्पणी थी  कि आरएसएस ग्लासनोस्त  की प्रक्रिया से गुजर रहा है.

मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. उसके बाद का घटनाक्रम आरएसएस के एजेंडे के मुताबिक विघटनकारी कृत्यों ही भरा रहा. भागवत ने हिन्दू-मुस्लिम रिश्तों को बेहतर करने की वकालत करते हुए कहा था कि “एक व्यक्ति सच्चा हिंदू नहीं हो सकता यदि वह कहता है कि मुसलमानों को भारत में नहीं रहना चाहिए. मॉब लिचिंग में शामिल लोग हिन्दुत्व विरोधी हैं‘‘.

क्या इसके बाद मुसलमानों की लिंचिंग की घटनाएं रूक गईंनहीं! वे पहले की तरह जारी रहीं. सन 2020 में उत्तर प्रदेश में शाहरुख़ सैफी और हरयाणा में लुकमान की लिंचिंग हुई. इसके अलावा मुसलमानों के घरों और दुकानों को तोड़ने के लिए बुलडोज़रों का इस्तेमाल हुआ.    

ज्यादातर मुस्लिम विरोधी गतिविधियां बदस्तूर जारी रहीं क्योंकि उनके खिलाफ किया जाने वाला प्रोपेगेंडा संघ परिवार का मुख्य हथियार है. जब देश में कोविड-19 फैला तो इस त्रासदी का उपयोग भी मुसलमानों का और अधिक दानवीकरण करने के लिए किया गया और महामारी का ठीकरा दिल्ली में चल रहे तबलीगी जमात सम्मेलन पर फोड़ने की कोशिश की गई.

READ ALSO  अभी तो 1000 का नोट ही नहीं देखा था देश के आम आदमी ने..

कोरोना जेहादकोरोना बम जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाने लगा और इसके साथ ही फेरी लगाकर सामान बेचने वाले मुसलमानों का हिन्दू बस्तियों में बहिष्कार किया गया.

भागवत ने कहा था कि वह  हिन्दूहिन्दू नहीं है जो यह कहता है मुसलमानों को भारत में नहीं रहना चाहिए. सीएएजिसने मुसलमानों को छोड़कर सभी के लिए भारत की नागरिकता हासिल करने का पिछला दरवाजा खोल दियाके बाद राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर करने की भारी भरकम और कष्टदायी प्रक्रिया प्रारंभ की गई.

निडर मुस्लिम पुरूषों और महिलाओं ने इसके विरोध में शाहीन बाग आंदोलन शुरू किया. यह दुःखद है कि भाजपा के कपिल मिश्रा जैसे लोगों ने इसका विरोध कियाऔर इन लोगों ने खुलेआम धमकी दी कि यदि पुलिस ने इन्हें धरना स्थल से नहीं हटायातो वे यह काम करेंगे. इसके बाद दिल्ली में हुई हिंसा में 51 निर्दोष लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ाजिनमें से दो तिहाई मुसलमान थे.

एक तरह से भागवत के नेतृत्व में संघ परिवार मुसलमानों के प्रति नफरत बढ़ाने वाले हर कदम का समर्थन कर रहा है. आखिर 2018 के व्याख्यान का लक्ष्य क्या थायह साफ है कि वह न तो पेरोस्त्रोईका था और ना ही यह कयास सही था कि आरएसएस में बदलाव आ रहा है.

सीधी सी बात यह है कि आरएसएस हिन्दू राष्ट्रवाद की राह पर चल रहा है. वह भले ही सैद्धांतिक तौर पर एम. एस. गोलवलकर के हिन्दू राष्ट्र के लिए तीन आंतरिक खतरों – मुसलमानईसाई और कम्युनिस्ट – वाले नजरिए को त्यागने की बात कह रहा होलेकिन हकीकत में वह उसी के अनुरूप काम कर रहा है.

मुस्लिम समुदाय पिछले कई दशकों से भयभीत है और उसे हाशिए पर पटक दिए जाने का एहसास हो रहा है. यहां तक कि बुलंद आवाज में आरएसएस में बदलाव आने का दावा करने वाले सुधीन्द्र कुलकर्णी को भी मुसलमानों की दुर्दशा नजर आ रही थी.

उन्होंने लिखा, ‘‘साम्प्रदायिक दंगों में मुसलमानों की हजारों करोड़ की संपत्ति नष्ट हो रही है इसके बावजूद इन मामलों में ठीक से एफआईआर तक दर्ज नहीं होती”. इसके अलावा “हिंसालूटपाट और दुष्कर्मों के ज्यादातर दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती”.

इसके विपरीत,  “विरोध के अपने संवैधानिक अधिकारों का उपयोग करने वाले मुसलमानों को सख्त दंड भुगतना पड़ता हैपुलिस की गोलीबारी में जान गवांनी पड़ती हैबड़े पैमाने पर गिरफ्तार किया जाता है और सार्वजनिक संपत्ति की हानि की कीमत जुर्माने के रूप में चुकानी पड़ती है”. कहां है इंसाफ?

जहां तक ईसाईयों की बात हैउन्हें ज्यादा नजर में न आने वाली हिंसा का सतत सामना करना पड़ता है क्योंकि यह कम तीव्र होती है और विभिन्न इलाकों में बिखरी हुई होती है.

READ ALSO  2017: नफरत, दुस्साहस और पहचान की राजनीति का साल

यह भी अत्यंत तेज गति से बढ़ रही है खासकर पिछले एक दशक के दौरान. एक बड़े ईसाई पंथ के प्रताड़ित नेता ने 2023 में कहा था, “हर दिन गिरजाघरों और पॉस्टरों पर हमलों की चार या पांच घटनाएं होती हैं और हर रविवार को ये दोगुनी होकर दस के करीब हो जाती हैं – हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा”.

उनके अनुसार भारत में ईसाईयों को प्रताड़ित करने में प्रमुख भूमिका हिंदू उग्रपंथियों के संगठन संघ परिवार की है जिसमें प्रभावशाली अर्ध-सैन्य और रणनीतिक समूह आरएसएसप्रमुख राजनैतिक दल भाजपा और हिंसक युवा संगठन बजरंग दल शामिल हैं.

जहाँ तक कम्युनिस्टों का सवाल है, हर मानवाधिकार कार्यकर्ता पर ‘शहरी नक्सल’ का लेबल चस्पा किया जा रहा है. भीमा-कोरेगांव मामले में इनमें से कई को गिरफ्तार किया गया.

अब महाराष्ट्र में महाराष्ट्र सरकार “पीपल्स सिक्यूरिटी विधेयक’ पारित करने के तैयारी में हैं. इससे राज्य सरकार को उन सभी व्यक्तियों और संस्थाओं पर नज़र रखने, उनकी जांच करने और उनके खिलाफ कार्यवाही करने के अधिकार मिल जाएंगे जिन पर यह संदेह है कि वे प्रतिबंधित माओवादी संगठनों को बौद्धिक या आर्थिक सहायता उपलध करवा रहे हैं या उन्हें काम करने के लिए सुविधाएँ मुहैया कर रहे हैं.

ये सारी नीतियां और कानून, यह सारी हिंसा उस दुष्प्रचार का नतीजा है जो संघ अपनी शाखाओं में करता है. संघ के अनुषांगिक संगठन में इसमें मदद करते हैं. तो फिर 2018 में व्याख्यान क्यों दिए गए. और अब 2025 में फिर व्याख्यानों की श्रृंखला क्यों आयोजित की रही है? आरएसएस का एजेंडा एकदम साफ़ है और पिछले कुछ दशकों में इसे लागू करने की प्रक्रिया में तेजी आई है.

दरअसल, ये व्याख्यान आरएसएस के एजेंडा के नकारात्मक नतीजों की कड़वी गोली पर शक्कर की परत चढाने का प्रयास है. चूँकि संघ एक प्रजातान्त्रिक व्यवस्था में काम कर रहा है (भले की यह व्यवस्था केवल नाम के लिए प्रजातान्त्रिक हो) इसलिए उसे यह दिखावा करना की पड़ेगा कि हिन्दू राष्ट्र की उसकी अवधारणा, प्रजातंत्र से असंगत नहीं है.

सन 2018 के व्याख्यानों के बाद हुए घटनाक्रम से साफ़ है कि आरएसएस अपने मुखिया के माध्यम से जो कहता है, वह अमल करने के लिया नहीं होता. वह केवल संघ के आलोचकों को थोड़ी राहत देने के लिए होता है. यह भी हो सकता है कि अन्य पार्टियों के असंतुष्ट तत्वों को इन व्याख्यानों में आमंत्रित करने का उद्देश्य, ऑपरेशन कमल के नए संस्करण की तैयारी हो.

शायद संघ अन्य पार्टियों के रुष्ट नेताओं को अपने शिविर में शामिल करना चाह रहा हो? जाहिर है कि हमें असलियत जानने के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा. (अंग्रेजी से रूपांतरण अमरीश हरदेनिया. लेखक आईआईटी मुंबई में पढ़ाते थे और सेंटर फॉर स्टडी ऑफ़ सोसाइटी एंड सेकुलरिज्म के अध्यक्ष हैं )

 

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

5 × one =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)