
देश में खरीफ फसल की बुवाई को लेकर किसानों तथा सरकार के तरफ से केंद्र सरकार सिंचाई की समुचित व्यवस्था के लिए वचन बढ़ रही है | खरीफ मौसम की फसल ख़ासकर के धान की खेती के लिए पानी कि अति आवश्यकता होती है | जिसको लेकर प्राकृतिक सिंचाई के साथ ही बोरबेल से सिंचाई या नलकूप सिंचाई या नहरों में पानी की लगातार जरूरत होती है |
हरियाणा देश के धान उत्पादन राज्यों में अग्रिम स्थान रखता है | इसको लेकर हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने प्रदेश में 5,000 नये ट्यूबेल कनेक्शन लगाने कि घोषणा की है | यह सभी ट्यूबेल इस वित्त वर्ष में लगाये जायेंगे | राज्य में बड़े पैमाने पर ट्यूबेल लगवाने से खरीफ फसल कि बुवाई का रकबा बढने के साथ ही उत्पादन भी बढ़ेगा |
दरसल राज्य में नये ट्यूबवेल लगाने के लिए किसानों के द्वारा पिछले वर्ष से ही आवेदन किया हुआ था | जिसको लेकर किसानों के द्वारा नये कनेक्शन लगाये जाने कि मांग की जा रही थी | फरवरी माह तक 8,200 किसान पहले ही नये ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए फीस जमा कर चुके थे |
कब तक ट्यूबवेल कनेक्शन लगा दिया जायेगा ?
हरियाणा के बिजली मंत्री तथा जेल मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली कि समुचित व्यवस्था की जाएगी, साथ ही प्रदेश में 5,000 नये ट्यूबवेल लगाये जायेंगे | उन्होंने कहा की 9,039 किसानों ने अपने एस्टीमेट के पैसे जमा करवा रखे हैं | इनमें से फाइव स्टार मोर्ट्स के साथ लगभग 1,063 ट्यूबेल कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं |
शेष लगभग 4,000 एसे ट्यूबवेल कनेक्शन आगामी 15 जून तक जारी कर दिए जाएंगे | इसके बाद फाइव स्टार कि मोर्ट्स उपलब्ध होने पर नये ट्यूबवेल कनेक्शन लगाये जायेंगे | क्या है किसानों को ट्यूबवेल देने का मामला दरअसल हरियाणा सरकार ने नये ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए किसानों से आवेदन मांगे थे | जिसको लेकर हजारों किसानों ने पिछले वर्ष ही नये कनेक्शन के लिए आवेदन के साथ ही फीस जमा कर दी थी |
बिजली निगम के अनुसार हरियाणा में 82 हजार किसानों ने नये ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन दिया है | इनमे से 8,200 किसान पहले ही फीस जमा करवा चुके हैं | हरियाणा के बीजली मंत्री रणजीत सिंह के आदेश पर बिजली निगमों ने फरवरी में करीब 3,600 किसानों को नये कनेक्शन जारी करने का वायदा किया था तथा अप्रैल 2020 में 6,200 बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया था | किसानों के इन्हीं आवेदनों के बाद तथा मांगों के बाद हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में 5,000 नये ट्यूबवेल कनेक्शन लगाने का निर्णय लिया है |अब तक कितने connections दिए जा चुके हैं इनकी जानकारी आणि अभी बाक़ी है .
बिजली की किसी भी शिकायत के लिए नीचे दिए नंबर पर फोन करें , कोरोना वायरस के कारण कुछ स्थानों पर रीडिंग नहीं ली जा रही है | जिसके कारण औसत आधार पर बिल भेजा जा रहा है | किसी किसान या अन्य समुदाय को बिजली के बील तथा अन्य शिकायत के लिए 1912 पर फोन कर सकते हैं | इसके बाद आप कि समस्या का सुधार किया जायेगा . याद रहे यह समाचार किसा समाधान के सौजन्य से पेश किया जा रहा है , जो २२ May को जारी किया गया था