Ticker news is only displayed on the front page.
[]
Home » Events » कोटा राजस्थान में उद्यमी सम्मान समारोह 2021 का भव्य आयोजन
कोटा राजस्थान में उद्यमी सम्मान समारोह 2021 का भव्य आयोजन

कोटा राजस्थान में उद्यमी सम्मान समारोह 2021 का भव्य आयोजन

ज़ी राजस्थान उद्यमी सम्मान समारोह का आयोजन , कोटा के कई गणमान्य व्यक्तियों , उद्यमियों और राज नेताओं को किया गया सम्मानित

सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप कोटा को अनुसरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया

कोरोना वॉरियर राजेंद्र सांखला को ज़ी राजस्थान की ओर से सम्मानित किया गया

Rajasthan UDH minister Shanti Dharival in kota on Udyami Samman samaroh 2021

Rajasthan (Kota) : Special Correspondent //सेवा परमो धर्म , सभी धर्मों में सेवा को पुण्य और सवाब के बड़े आमाल में बताया गया है , यही इंसान का ऐसा अमल है जिसके चलते इंसान को त्रिलोक का लाभ मिलता है , और इंसान लोगों की आँखों का तारा बन जाता है |

सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप कोटा के निदेशक,अब्दुल ग़फ़्फ़ार मिर्ज़ा , अध्यक्ष, डॉo अज़हर मिर्ज़ा और श्री मज़हर मिर्ज़ा

कुछ लोग जिनसे रब खुश होता है उनको ख़िदमत का मौक़ा देता है , और ये लोग ईमान के साथ इंसानों की सेवा करके मोक्ष और निजात को हासिल कर लेते हैं और जन्नत की बुलंदियों के ऐसे मक़ाम पा जाते हैं जिनको देखकर स्वर्ग में बड़े सूफी और वली भी रश्क करेंगे .ऐसे ही लोगों में राजस्थान के कोटा शहर का एक परिवार है जो लगातार शिक्षा के मैदान में रहकर इंसानियत की ख़िदमत में विलीन है .

READ ALSO  वरिष्ठ उर्दू पत्रकार जलालुद्दीन असलम की पुस्तक का विमोचन

इस परिवार के यहाँ ज़ात , मज़हब या बरादरी की कोई क़ैद नहीं है बस रब की रज़ा के लिए ख़िदमत किये जा रहा है और रब की मेहर की भी दुनिया में बारिश हो रही है और असल जो आख़िरत का ऐश है वो जन्नत में मिलना भी तय: है. इस परिवार को सर्वोदय परिवार के नाम से जाना जाता है और मिर्ज़ा ब्रदर्स इसकी जातीय पहचान भी है .और वो हैं जनाब अब्दुल ग़फ़्फ़ार मिर्ज़ा एंड संस .

कोरोना वॉरियर राजेंद्र सांखला को ज़ी राजस्थान की ओर से सम्मानित किया गया

पिछले दिनों ZEE राजस्थान ने राज्य के ऐसे गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जिन्होंने Covid 19 महामारी और lockdown के दौरान आम जनता की सेवा की है . उन्ही में एक नाम मिर्ज़ा परिवार का भी है जिन्होंने सिर्फ रब की रज़ा के लिए बिला तफ़रीक़ सेवा की थी .

उद्यमी सम्मान 2021 को आयोजित करने में सहयोगी LBS एजुकेशन ग्रुप को भी ज़ी राजस्थान की ओर से सम्मानित किया गया |सुमंगलम ग्रुप का भी इस आयोजन में सहयोग रहा .

READ ALSO  भक्त भी हुए इनके आशिक़ कौन हैं ये मियां जी

सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप कोटा के निदेशक,अब्दुल ग़फ़्फ़ार मिर्ज़ा को महामारी के मुश्किल वक़्त में अवाम की सेवा किये जाने के लिए सम्मानित किया गया .हालाँकि रब की खातिर इंसानियत की सेवा करने वाले लोग किसी प्रशंसा या फ़ना होने वाली दुनिया के पुरस्कारों की परवाह नहीं करते .

मगर दुनिया की यह रीत है की अनुसरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाता है और किया जाना भी चाहिए ताकि लोगों में आदर्श कार्यों की होड़ पैदा हो सके .सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप कोटा राजस्थान पिछले 2 दशकों से तालीम के मैदान में अपना कीर्तिमान स्थापित करते हुए समाज और देश की सेवा में लगातार कार्यरत हैं , इसके लिए उनको राज्य तथा देश विदेश में भी सराहा जाता रहा है |

उद्यमी सम्मान समारोह 2021 का भव्य आयोजन किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के UDH मंत्री शांति धारीवाल रहे , जबकि IG पुलिस कोटा रेंज रविदत्त गौड़ स्पेशल गेस्ट रहे .विधायक मदन दिलावर विशिष्ट अतिथि की हैसियत से उपस्थित रहे .कोटा जिला कलेक्टर उज्जवल राठौर तथा कोटा पुलिस अधीक्षक भी समारोह में मौजूद थे .TOP News Group

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

eleven − 3 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)