Ticker news is only displayed on the front page.
[]
Home » News » National News » कृषि क़ानून: केंद्र सरकार के नए प्रस्ताव से किसान ख़ुश ? TOP रिव्यू
कृषि क़ानून: केंद्र सरकार के नए प्रस्ताव से किसान ख़ुश ? TOP रिव्यू

कृषि क़ानून: केंद्र सरकार के नए प्रस्ताव से किसान ख़ुश ? TOP रिव्यू

50 दिन से भी अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों का प्रदर्शन कब समाप्त होगा यह अब तक साफ़ नहीं है लेकिन बुधवार को केंद्र सरकार ने किसानों की मांगों को लेकर एक अहम प्रस्ताव पेश किया है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को किसानों और सरकार के बीच हुई 10वें दौर की बैठक के दौरान केंद्र सरकार ने किसानों के प्रतिनिधियों के सामने कृषि क़ानूनों को 18 महीने के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा है.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई विशेषज्ञों की समिति के आगे किसानों ने पेश होने से इनकार कर दिया है जिसको लेकर भी केंद्र सरकार ने किसानों और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच एक संयुक्त समिति बनाने का प्रस्ताव दिया है.

डेढ़ साल तक क़ानून के निलंबित रहते हुए यह समिति किसानों की समस्याओं को सुनेगी और एक रिपोर्ट बनाएगी.

दोनों पक्ष बात चीत को जारी रखने के लिए शुक्रवार को अगले चरण की बैठक के लिए भी तैयार हैं . केंद्र सरकार की ओर से किसानों से बात कर रहे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस बात की उम्मीद जताई है कि 22 जनवरी को इस मामले का कोई समाधान निकल आएगा .

उधर किसानों ने भी सरकार के इस प्रस्ताव को सिरे से तो ख़ारिज नहीं किया है अलबत्ता नेताओं के बयानों में शंका ज़रूर दिखाई दे रही है . तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों का कहना है कि वे गुरुवार को इस प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे.

READ ALSO  Chishty Foundation and Cricket League enhances collaborations for Sports and Educational Initiatives

जम्हूरी यानी लोकतंत्रोक किसान सभा के महासचिव कुलवंत सिंह संधू बुधवार को किसानों और सरकार के बीच हुई बातचीत में शामिल थे. उन्होंने कहा कि मंत्रियों ने 18 से 24 महीनों तक क़ानूनों को लागू न करने का प्रस्ताव दिया है और इससे जुड़ा एफ़िडेविट सुप्रीम कोर्ट में भी दायर किया जाएगा.

हालाँकि ऑल इंडिया किसान सभा पंजाब के नेता बालकरण सिंह बरार ने कहा कि सरकार डरी हुई है और अपनी नाक बचाने के लिए रास्ते ढून्ढ रही है. उन्‍होंने बताया कि कल हमारी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ भी बैठक है, जिसमें 26 जनवरी के हमारे विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम को पर चर्चा होगी .

बरार ने बताया ‘भारत सरकार ने 10वें दौर की बैठक में एक नया प्रस्ताव रखा है, कि वह एक विशेष समिति गठित करने को तैयार है जो तीनों नए कानूनों के साथ-साथ किसानो की सारी मांगों पर विचार करेगी.

साथ ही National investigating Agency (NIA) की तरफ से जो नोटिस जारी हुए हैं उस पर किसानों ने सख्त नाराजगी जताते हुए बैठक में इसकी बात रखी . जवाब में सरकार ने कहा कि आप हमें लिस्ट दीजिए जिन लोगों को NIA का नोटिस है हम उनके खिलाफ नोटिस वापस लेने के लिए सोचेंगे.

READ ALSO  PM addresses 17th ASEAN India Summit

अब इस पूरे प्रकरण से यह बात तो लगभग साफ़ होगी है की सर्कार जिन क़ानूनों को देश की जनता पर थोपने का काम कर रही थी वो न तो जन हित में थे और न ही राष्ट्र हित में , क्योंकि अगर ये राष्ट्र हित में या सर्कार हित में होते तो किसी भी सूरत इनका लागू किया जाना तै था .दरअसल इस पूरे प्रकरण को सत्ताधारी पार्टी की अपने मित्रों के साथ वफादारी की एक झलक के रूप में देखा गया है . लेकिन सर्कार तो सर्कार है वो ऐसे नहीं तो वैसे अपने मोहसीनो को खुश करने के लिए कुछ तो करेगी ही .

लिहाज़ा अडानी को रेल सौंपकर नए साल का तोहफा दिया है , अब यात्रियों को नए साल के Cake का पैसा ज़िंदगी भर चुकाना होगा , देखते रहें क्योंकि अब रेलवे स्टेशन पर आपके थूकने के भी पैसे लगेंगे , हालाँकि यह काम सरकार भी फ्री में कर सकती थी

मगर वोटरों की नाराज़गी का ख़ौफ़ हर वक़्त पार्टियों को सताता तो रहता ही है न इसलिए कोई फर्म Dicision नहीं ले पाती …प्राइवेट कंपनियों को अपनी झोली से वोट खिसकने का कोई खतरा नहीं होता, क्योंकि उनकी तो जेब में पूरी की पूरी सरकारें होती हैं

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

four × 1 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)