
गाँव सान्जक , ज़िला मुज़फ्फर नगर में 200 और 400 मीटर महिला व पुरुष वर्ग रेस ट्रायल सम्पन्न
मुज़फ्फर नगर तारिक़ फ़लाही रिपोर्ट : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2018 में 18 खेलों को शामिल किया गया था, जिसमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, तैराकी और शूटिंग शमिल थे।
यह खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) का पांचवां संस्करण होगा, जो पहली बार 2018 में राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।
2021 संस्करण, जिसे COVID-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था और इसे इस साल जून में हरियाणा में आयोजित किया गया था।
Advertisement……………………..
आपको बता दें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आयोजन मध्य प्रदेश में 31 जनवरी से 11 फरवरी, 2023 तक आयोजित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आगामी संस्करण में 27 डिसिप्लिन को शामिल किया जाएगा, जिसमें वाटर स्पोर्ट्स को खेलों के इतिहास में पहली बार शामिल किया जाएगा। कैनो स्लैलम, कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग जैसे नए डिसिप्लिन भी इस स्वदेशी खेलों में शामिल होंगे। मध्य प्रदेश खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने वाला भारत का पांचवा राज्य होगा .
बालिका वर्ग में कम्पोजिट स्कूल सान्जक की बालिकाओं में Ms सुम्बुल ने प्रथम स्थान, Ms मुस्कान ने दूसरा और Ms सोफ़िया ने तृतीय स्थान हासिल किया
Rural India के तहत प्रतिभाओं को ग्रामीण स्तर से उठाकर National खिलाने की सरकारी योजना को बल देने के लिए जिला Academies को इसकी ज़िम्मेदारियाँ दी जा चुकी हैं .
उसी के मद्दे नज़र फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन व एम०आर०डी०पब्लिक स्कूल के सोजन्य से 25 दिसंबर को ” एक गाँव एक गेम मिशन” के तहत गाँव सान्जक , ब्लॉक बघरा , तहसील सदर ज़िला मुज़फ्फर नगर मे 200 और 400 मीटर महिला व पुरुष वर्ग रेस ट्रायल सम्पन्न हुआ।
400 मीटर दौड बालक वर्ग में तौहीद ने प्रथम सरीन ने द्वितीय व फैसल ने तृतीय स्थान हासिल किया
गाँव सान्जक में खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ ग्राम प्रधान लुकमान, फेडरेशन अध्यक्ष आशु चौधरी, अताउरर्हमान अजमली व तहसीन अली असारवी ने हरी झंडी दिखा कर किया । बालिका वर्ग में कम्पोजिट स्कूल सान्जक की बालिकाओं में Ms सुम्बुल ने प्रथम स्थान, Ms मुस्कान ने दूसरा और Ms सोफ़िया ने तृतीय स्थान हासिल किया।
400 मीटर दौड बालक वर्ग में तौहीद ने प्रथम सरीन ने द्वितीय व फैसल ने तृतीय स्थान हासिल किया है। 200 मीटर दौड में मौ० रईस ने प्रथम, मौनिस ने द्वितीय व अजहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को ट्रेकसूट और मैडल देकर सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में तहसीन अली असारवी, काजी अब्दुल बासित, चौधरी इरफ़ान (असारा) , मास्टर दिनेश , मास्टर अनुज ,एडवोकेट शाहजबी ,डॉक्टर अयाजुदीन हाशमी ने शिरकत की। मेहमानों ने इनाम हासिल करने वाले सभी बालक-बालिकाओ और उनके माता पिता को मुबारकबाद पेश की।
साथ ही इनकी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठाने का आश्वासन दिया गया . हकीमअताउर्रहमान अजमली, हकीम कामिल कुरेशी, चौधरी मौ0तनसीर ने मेहमानों का स्वागत किया।
Please follow and like us: