खेल मंत्री ने एशियाई पैरागेम्स में पदक जीतने पर भारतीय पैरा एथलीट को दी बधाई
खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एशियाई पैरागेम्स में 100 से अधिक पदक जीतने पर भारतीय पैरा एथलीटों को बधाई दी है। सोशल मीडिया के एक पोस्ट में श्री ठाकुर ने कहा कि एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में भारतीय पैरा एथलीटों ने जीत की विरासत की शुरुआत करके महानता की गाथा में अपने नाम लिखे हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय पैरा एथलीटों ने हांगचोओ में एशियाई पैरा गेम्स में 100 से अधिक पदक जीतकर अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। श्री ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों की अटूट इच्छा शक्ति और असाधारण कुशलता ने एशियाई पैरा गेम्स में अमिट छाप छोड़ी है।
खेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार ने पैरा एथलीटों को सदा ही उनकी प्रतिष्ठा और प्रतिबद्धता की यात्रा में समर्थन देकर उन्हें चैंपियन बनाया है।