[]
Home » Sports & Health » केन विलियमसन ने छोड़ी टेस्ट क्रिकेकेट से कप्तानी
केन विलियमसन ने छोड़ी टेस्ट क्रिकेकेट से कप्तानी

केन विलियमसन ने छोड़ी टेस्ट क्रिकेकेट से कप्तानी

न्यूजीलैंड को टेस्ट चैंपियन बनाने वाले केन विलियमसन ने छोड़ी कप्तानी, 40 में से 55 प्रतिशत मैच में दिलाई जीत

न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान रहे केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। पिछले छह साल में केन विलियमसन ने अपनी कप्तानी में 40 टेस्ट में रिकॉर्ड 22 जीते , 10 गंवाए और 8 ड्रॉ रहे। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने पिछले साल पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी।

क्या रहे केन की कप्तानी में जीत के आंकड़े

केन विलियमसन

posted by Nadeem Ahmad

केन विलियमसन कप्तानी में जीत का प्रतिशत 55 रहा जबकि उपकप्तान टॉम लाथम की कप्तानी में 44 प्रतिशत और पूर्व कप्तान तथा इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम की कप्तानी में 35.5 प्रतिशत जीत का औसत रहा। तेज गेंदबाज टिम साउदी टीम के नए कप्तान होंगे जबकि 32 वर्ष के विलियमसन विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे।

READ ALSO  सोनीपत के सुधीर लाठ ने राष्ट्रमंडल खेलों में पैरा पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड.

क्या कहा केन विलियमसन ने

विलियमसन सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तान बने रहेंगे। केन विलियमसन ने कहा ,‘‘कप्तानी से मैदान के भीतर और बाहर अतिरिक्त कार्यभार रहता है। मुझे लगता है कि कैरियर के इस मुकाम पर यह सही फैसला है। न्यूजीलैंड क्रिकेट से बातचीत के बाद हमने यह महसूस किया कि अगले दो साल में दो विश्व कप होने हैं और ऐसे में सीमित ओवरों की कप्तानी पर ही फोकस रहना चाहिए।’’

Also Read-China arrests BBC journalist covering Covid protests

टिम साउदी होंगे न्यूजीलैंड के 31वें टेस्ट कप्तान

टिम साउदी न्यूजीलैंड के 31वें टेस्ट कप्तान होंगे। उनकी कप्तानी में टीम इस महीने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट
मैचेस खेलेगी। वह 22 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर चुके हैं। ऐसेमे टिम साउदी न्यूजीलैंड के लिए इस समय सबसे बेहतर विकल्प है ,

READ ALSO  मेवाती ने लहराया मलेशिया में तिरंगा झंडा

क्या कहा मुख्य कोच गैरी स्टीड ने

मुख्य कोच गैरी स्टीड ने बतौर कप्तान विलियमसन के योगदान की सराहना करते हुए कहा,‘‘ केन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने काफी सफलताएं अर्जित की। उसने अपने प्रदर्शन के जरिए मोर्चे से अगुवाई की और टीम को पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में जीत दिलाई ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमें उम्मीद है कि उसका कार्यभार कम करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे लंबे समय तक खे

 

Times Of Pedia Youtube Channel

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

nineteen − seventeen =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)